सीबीएसई बोर्ड 10वीं की परीक्षा 15 फरवरी 2025 से शुरू हो रही हैं। बोर्ड एग्जाम को लेकर छात्रों में थोड़ी चिंताएं बरकरार हैं। साइंस विषय के पेपर को लेकर खासकर स्टूडेंट्स चिंतित हैं। ऐसे में हम आपको IIT रुड़की में पढ़ा चुकी एक साइंस स्ट्रीम की टीचर की गाइडलाइन के बारे में बताते हैं जिनके बताए कुछ टिप्स छात्रों के बहुत काम आ सकते हैं। हिंदुस्तान टाइम्स के साथ बातचीत में उन्होंने बताया है कि उन्हें अब तक के करियर में बोर्ड एग्जाम देने वाले बच्चों की कुछ सामान्य गलतियां हमेशा मिली है और खासतौर पर यह गलती साइंस सब्जेक्ट को लेकर है।
इस आर्टिकल में छात्रों को उन गलतियों के बारे में पता चलेगा और उन गलतियों को सुधारने से जुड़े सुझाव भी मिलेंगे। ये सुझाव छात्रों को एक प्रभावी तैयारी करने में मदद करेंगे।
बोर्ड एग्जाम में साइंस सब्जेक्ट के पेपर में होने वाली सामान्य गलतियां पर दिए गए सुझाव
MCQ टाइम प्रश्नों में जल्दबाजी ना करें
पेपर के दौरान प्रश्नों को जल्दबाजी में ना पढ़ें बल्कि शांत रहकर प्रश्नों को अच्छे से पढ़ें। ज्यादातर बच्चे प्रश्नों को समझने की भी गलती कर देते हैं।
MCQ टाइप प्रश्नों में बच्चे जो गलती करते हैं वो ये कि प्रश्न को ध्यान से पढ़े बिना विकल्प पर चले जाते हैं। इस गलती से बचना चाहिए। पहले प्रश्न को अच्छे से पढ़ें। उसके बाद विकल्पों पर नजर डालें। प्रश्न को पढ़ने के बाद आप उसके जवाब का अनुमान लगाइए और उसके बाद देखिए कि आपका अनुमान वाला जवाब विकल्पों में है या नहीं।
उत्तर पुस्तिका पर MCQ के उत्तर लिखने के लिए (a), (b), आदि लिखना आवश्यक है। उदाहरण के लिए, केवल (a) नहीं बल्कि “उत्तर 2. (a) 0.895 A” प्रारूप में जवाब लिखें।
रासायनिक अभिक्रियाएं लिखना
साइंस विषय में केमिकल रिएक्शन बहुत होते हैं। कई प्रश्नों में हमें रिएक्शन लिखने होते हैं। अगर किसी प्रश्न में रिएक्शन सीधा नहीं पूछा गया है तो भी हमें लिखना होगा।
कोई भी रिएक्शन लिखते समय प्रत्येक रसायन की भौतिक अवस्था को कोष्ठक में जरूर लिखें, चाहे वे अभिकारक हों या उत्पाद।
रिएक्शन पूरी तरह से बैलेंस वाला होना चाहिए और अगर केमिकल रिएक्शन में कलर चेंज शामिल है तो अभिकारक और उत्पाद के रंग को कोष्ठक में संबंधित रसायनों के ठीक नीचे लिखें।
डायग्राम और लेबलिंग
एग्जाम में साइंस का कोई भी डायग्राम बनाने के लिए यह सुनिश्चित कर लें कि आपका डायग्राम साफ-सुथरा होना चाहिए। खासकर बायोलॉजी में डायग्राम को लेकर लापरवाही ना बरतें। डायग्राम को हमेशा पेंसिल से ही बनाएं।
डायग्राम सही और अच्छी तरह से लेबल किया हुआ होना चाहिए। अपनी उत्तर पुस्तिका के दाईं ओर सभी लेबल लिखें, और सभी लेबल आरेख के भागों के साथ सही ढंग से मेल खाने चाहिए।
फिजिक्स में रे डायग्राम
फिजिक्स में रे डायग्राम की सभी किरणें एकदम सीधी होनी चाहिए और उनकी दिशाओं को इंगित करने के लिए तीर होने चाहिए।
कई बार देखा गया है कि छात्र वस्तु और छवि को लेबल करना भूल जाते हैं। ऐसे में इमेज को क्रमशः AB और A’B’ अक्षरों से लेबल करना आवश्यक है।
किसी भी किरण आरेख को बनाते समय हमेशा रूलर और कम्पास का उपयोग करें।
संख्यात्मक समस्याओं को हल करना
प्रकाश, बिजली, धारा के चुंबकीय प्रभाव और अन्य अध्यायों जैसे विषयों के संख्यात्मक प्रश्नों को जरूर और ध्यानपूर्वक हल करें। प्रश्न में दी गई जानकारी को लिखकर शुरू करें। फिर, पूरा सूत्र लिखें, दिए गए मानों को प्रतिस्थापित करें और अज्ञात के लिए हल करें।
एक बार जब आप अपना उत्तर लिख दें उसको क्रॉस चेक जरूर कर लें। अपने जवाब को रेखांकित करके या उसके चारों ओर एक बॉक्स बनाकर हाइलाइट करें।
अपने उत्तर के साथ माप की इकाई को शामिल करना भी आवश्यक है। याद रखें कि अपवर्तनांक इकाई रहित है, इसलिए इसे इकाई की आवश्यकता नहीं है।