केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) यानि कि सीबीएसई 10वीं कंपार्टमेंट परीक्षा का रिजल्ट आज जारी कर सकता है। जिन स्टूडेंट्स ने 15 से 22 जुलाई के बीच आयोजित हुई परीक्षा में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी वह बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट्स cbse.nic.in, cbse.gov.in और results.cbse.nic.in पर परिणाम चेक कर सकते हैं। रिजल्ट देखने के लिए स्टूडेंट्स को रोल नंबर, स्कूल आईडी और एडमिट कार्ड आईडी की जानकारी दर्ज करनी होगी।

CBSE 10th Compartment Result live updates

सवा लाख से अधिक स्टूडेंट्स ने दी थी परीक्षा

सीबीएसई 10वीं कंपार्टमेंट की परीक्षा में इस साल 1.32 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। यह परीक्षा 15, 16, 18, 19, 20 और 22 जुलाई को आयोजित हुई थी। इन परीक्षाओं में वह स्टूडेंट्स शामिल हुए थे जो मुख्य परीक्षा पास नहीं हो पाए थे। अब कंपार्टमेंट परीक्षा में विद्यार्थियों को कम से कम 33 प्रतिशत मार्क्स लाना अनिवार्य है।

कहां और कैसे चेक करें परिणाम?

सीबीएसई 10वीं कक्षा की कंपार्टमेंट परीक्षा का रिजल्ट आज जारी होने की संभावना है। एकबार परिणाम जारी हो जाने के बाद स्टूडेंट्स बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in और cbse.nic.in पर जाकर अपना स्कोरकार्ड चेक कर सकते हैं। रिजल्ट चेक करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें।

  1. रिजल्ट जारी होने के बाद सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
  2. वेबसाइट के होम पेज पर Results सेक्शन पर क्लिक करें।
  3. इसके बाद 2024 Results सेक्शन में सबसे उपर ही 10वीं कंपार्टमें परीक्षा रिजल्ट से जुड़ा लिंक नजर आएगा। उस पर क्लिक करें।
  4. इसके बाद रोल नंबर, स्कूल नंबर और एडमिट कार्ड आईडी दर्ज करें और सबमिट करें।
  5. रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा। भविष्य के संदर्भ में इसका प्रिंट आउट निकलवा लें।

ऐसा रहा था 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा का रिजल्ट

शुक्रवार को जारी किए गए 12वीं कंपार्टमेंट के रिजल्ट में कुल 37,957 छात्र-छात्राएं पास हुए हैं। इस साल 12वीं के लिए 1,31,396 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन किया था जिसमें से 1,27,473 विद्यार्थियों ने एग्जाम में भाग लिया था। इन स्टूडेंट्स में से 37,957 छात्र-छात्राओं ने सफलता प्राप्त की है। सीबीएसई 10वीं कंपार्टमेंट रिजल्ट से जुड़ी हर Live अपडेट के लिए जनसत्ता.कॉम के साथ बन रहें।