CBSE Board 10th 12th Result 2024 Date Time, Kab Aayega: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) 10वीं और 12वीं के रिजल्ट का करीब 39 लाख बच्चों को इंतजार है। अभी यह इंतजार करीब एक महीने और चलने वाला है, क्योंकि सीबीएसई बोर्ड एग्जाम के नतीजे मई के दूसरे हफ्ते तक आने की संभावना है। सीबीएसई के बोर्ड एग्जाम 15 फरवरी से शुरू होकर 2 अप्रैल तक चले थे। इसमें 10 के एग्जाम 13 मार्च को खत्म हो गए थे जबकि 12वीं की परीक्षा 2 अप्रैल को खत्म हुई थी। 10वीं और 12वीं की परीक्षा एक ही शिफ्ट में सुबह 10:30 से दोपहर 1:30 बजे तक आयोजित की गई थी।
पिछले साल कब आया था रिजल्ट?
10वीं और 12वीं के रिजल्ट का इंतजार करीब 39 लाख स्टूडेंट्स को है। बात करें पिछले साल के नतीजों की तो 2023 में 12 मई को परिणाम घोषित किए गए थे। ऐसे में माना जा रहा है कि इस बार भी रिजल्ट उसी के आसपास जारी किया जा सकता है।
यहां चेक करें परिणाम
बोर्ड की ओर से अब तक इस साल के रिजल्ट की तारीख को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। जिन अभ्यार्थियों ने इस साल परीक्षा दी थी वह 2024 के लिए सीबीएसई कक्षा 10 और 12 के परिणाम केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइटों, cbse.gov.in या cbse.nic.in के साथ-साथ cbseresults.nic.in पर देख सकते हैं।
कैसे चेक करें रिजल्ट?
सीबीएसई 10वीं और 12वीं का रिजल्ट आने के बाद स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि वह सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर विजिट करें।
वहां आपको रिजल्ट से संबंधित लिंक फ्लैश होता दिखाई देगा। उस पर क्लिक करके एक नई विंडो खुलेगी, जहां आपको अपनी जानकारी दर्ज करनी है।
जानकारी में रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर डालना है। उसके बाद सबमिट करें। रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा। भविष्य के लिए इसका प्रिंट आउट लेकर रख लें।