CBSE Board 10th 12th Result 2024 Date and Time, Kab Aayega: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा 15 फरवरी से 2 अप्रैल के बीच आयोजित कराई थी। इन परीक्षाओं में बैठने वाले छात्र अब बेसब्री से नतीजों का इंतजार कर रहे हैं। रिजल्ट की बात करें तो सीबीएसई मई के मध्य में नतीजों की घोषणा कर सकता है। पिछले साल बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की रिजल्ट 12 मई को जारी किया था। इस बार भी रिजल्ट मई के दूसरे या फिर तीसरे हफ्ते में आने की संभावना है।

38 लाख छात्रों को है रिजल्ट का इंतजार

इस साल सीबीएसई 12वीं की परीक्षा 2 अप्रैल तक चली थी जबकि 10वीं के पेपर 13 मार्च को ही खत्म हो गए थे। 2 अप्रैल को इंफॉर्मेटिक्स प्रैक्टिसेज, कंप्यूटर साइंस और इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी का पेपर था। 10वीं और 12वीं के एग्जाम में कुल मिलाकर 21,499 स्कूलों में 38 लाख स्टूडेंट्स उपस्थित हुए थे। रिजल्ट की तारीख को लेकर अब तक कोई आधिकारिक सूचना तो नहीं है, लेकिन पिछले रुझानों को देखते हुए यह माना जा रहा है कि सीबीएसई का रिजल्ट 15-20 मई तक आ सकता है।

कैसे देखें परिणाम

सबसे पहले आधिकारिक सीबीएसई वेबसाइट (results.nic.in/ cbseresults.nic.in/ cbse.nic.in) पर जाएं।
सीबीएसई कक्षा 10/कक्षा 12 परिणाम लिंक पर क्लिक करें।
अपना रोल नंबर लॉगिन करें।
अपना स्कोरकार्ड देखें और डाउनलोड कर लें।

इस साल रिजल्ट में देखने को मिलेंगे यह बदलाव

सीबीएसई ने पिछले साल जानकारी देते हुए कहा था कि वह साल 2024 से कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में भाग लेने वाले छात्रों का ओवरऑल डिविजन (Division), डिस्टिंक्शन (Distinction) या एग्रीगेट मार्क्स की जानकारी नहीं देगा। न ही वह सीबीएसई 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा में टॉप करने वाले छात्रों के नाम का खुलासा करेगा और न ही छात्रों की पर्सेंटाइल जारी करेगा।