CBSE Compartment Exam Admit Card: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने जुलाई 2019 में आयोजित की जाने वाली कक्षा 10 और कक्षा 12 के छात्रों के लिए कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। जो उम्मीदवार इन परीक्षाओं के लिए उपस्थित हो रहे हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in से अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। रेगुलर स्‍टूडेंट्स के लिए, एडमिट कार्ड उनके संबंधित स्कूलों से उपलब्ध होगा। छात्रों के बजाय, स्कूलों को एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा और रेगुलर प्रवेश के लिए संबंधित उम्मीदवारों को अवगत कराना होगा। प्राइवेट छात्रों के लिए, व्यक्तिगत लॉग-इन लिंक ऐक्टिव हैं।

CBSE कक्षा 10, 12 की कंपार्टमेंट परीक्षा के एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें
स्‍टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर जाएं।
स्‍टेप 2: होमपेज पर, announcement लिंक के तहत जुलाई 2019 के लिए कम्पार्टमेंट परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड के बगल में स्कूल लॉगिन या पर्सनल लॉगिन पर क्लिक करें।
स्‍टेप 3: आपको एक नए पृष्ठ पर रीडायरेक्‍ट कर दिया जाएगा।
स्‍टेप 4: अपने क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके लॉग-इन करें।
स्‍टेप 5: एडमिट कार्ड दिखाई देगा, इसे डाउनलोड करें और प्रिंट आउट ले लें।

परीक्षाएं 2 जुलाई, 2019 से शुरू होने वाली हैं। छात्र अपने एडमिट कार्ड का प्रिंट लेकर अपने पास सुरक्षित रख लें और उसे लेकर ही परीक्षा के लिए उपस्थित हों।