केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 2026 में होने वाले 10वीं और 12वीं के बोर्ड एग्जाम में बतौर निजी छात्र शामिल होने वाले अभ्यार्थियों के लिए एग्जाम फॉर्म जमा कराने संबंधी एक नोटिफिकेशन जारी किया है। इस अधिसूचना के मुताबिक, फॉर्म भरने की प्रक्रिया 9 सितंबर 2025 से शुरू होगी, जिससे छात्रों को प्राइवेट, आवश्यक पुनरावृत्ति, कम्पार्टमेंट और प्रदर्शन में सुधार श्रेणियों के तहत पंजीकरण के लिए पर्याप्त समय मिलेगा।
बोर्ड ने इस अधिसूचना में बताया है कि छात्रों को हर विषय के थ्यौरी और प्रैक्टिकल में पास होने के लिए भी 33 फीसदी मार्क्स चाहिए। सीबीएसई ने विषयवार स्कीम भी जारी की है, जिसमें थ्योरी और प्रैक्टिकल अंकों का बंटवारा, कुल अंक और न्यूनतम उत्तीर्ण मानक (33%) का स्पष्ट उल्लेख है।
10वीं और 12वीं दोनों कक्षाओं के लिए अलग-अलग लेकिन समान नोटिस जारी किए गए हैं, जिससे सभी स्ट्रीम्स के विद्यार्थियों को साफ जानकारी मिल सके। यह कदम उन हजारों विद्यार्थियों के लिए राहतभरा होगा जो दोबारा परीक्षा देना चाहते हैं, अंक सुधारना चाहते हैं या अधूरी परीक्षा पूरी करना चाहते हैं।
कौन कर सकता है आवेदन?
सीबीएसई बोर्ड के इस फॉर्म को भरने के लिए वह छात्र पात्र हैं जो नियमित सीबीएसई स्कूलों में नहीं पढ़ रहे हैं, लेकिन बोर्ड की परीक्षा देना चाहते हैं। इसके अलावा जो विद्यार्थी पिछली बार पास नहीं हुए थे वह भी इन परीक्षाओं को देंगे। एक या दो विषयों में असफल रहे छात्र भी इन परीक्षाओं को दे सकते हैं। जो विद्यार्थी पास हो चुके हैं लेकिन अंकों में सुधार करना चाहते हैं वह भी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।