CBSE 12th Results 2022: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अगले साल 15 फरवरी 2023 को 12वीं बोर्ड परीक्षा का आयोजन करेगा। सीबीएसई 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन अगले साल एक ही टर्म में किया जाएगा। कोरोना से पहले भी बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन एक ही टर्म में किया जाता है।
सीबीएसई ने 12वीं परीक्षा 2023 की संभावित तिथि घोषित की है। बोर्ड की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि दुनिया भर में कोविड महामारी के कम होते प्रभाव को देखते हुए बोर्ड ने 15 फरवरी 2023 से 12वीं परीक्षा का आयोजन करेगा। सीबीएसई ने यह घोषणा इस साल के कक्षा 12 बोर्ड के परिणामों की घोषणा के साथ की। अधिक जानकारी के लिए छात्र जारी नोटिस को चेक कर सकते हैं।
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने अगले शैक्षणिक वर्ष से बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन एक ही टर्म में आयोजित करने का निर्णय किया है।
टर्म- I बोर्ड परीक्षा पिछले साल नवंबर-दिसंबर में आयोजित की गई थी, जबकि टर्म- II परीक्षा 26 अप्रैल से शुरू हुई थी। आज घोषित 10वीं और 12वीं के रिजल्ट में टर्म2 परीक्षा को 70 फीसदी और टर्म 1 परीक्षा को 30 फीसदी वेटेज दिया है।
बता दें साल 2021में कोरोना महामारी के कारण सीबीएसई ने बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन नहीं किया था। वहीं इस बोर्ड परीक्षा का आयोजन दो टर्म में किया गया था। दोनों ही टर्म में 50-50 फीसदी पाठ्यक्रम को शामिल किया गया था। इस बार सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन कोरोना सुरक्षा दिशा-निर्देश के तहत किया गया था।