CBSE Board 12th Result 2019: सीबीएसई की 12वीं कक्षा के नतीजे जारी हो चुके हैं। सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in और cbseresults.nic.in पर जारी किया गया है। इस साल 12वीं की परीक्षा में दो छात्राओं ने एक साथ टॉप किया है। सीबीएसई की प्रेस कॉन्फ्रेंस के मुताबिक गाजियाबाद के मेरठ रोड स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल की हंसिका शुक्ला और मुजफ्फरनगर एसवी पब्लिक स्कूल की करिश्मा अरोड़ा ने टॉप किया है। दोनों को 500 में से 499 अंक मिले हैं।
हंसिका पॉलिटिकल साइंस में ही करियर बनाना चाहती है। उन्होंने बिना अतिरिक्त ट्यूशन के ही सफलता हासिल की है। परीक्षा की तैयारियों के लिए हंसिका ने सोशल मीडिया का इस्तेमाल छोड़ दिया था।
हंसिका का स्कोर कार्ड
पॉलिटिकल साइंस – 100 में से 100
हिस्ट्री – 100 में से 100
साइकोलॉजी – 100 में से 100
वोकल म्यूजिक – 100 में से 100
अंग्रेजी में एक कटा – 100 में से 99
त्रिवेंद्रम जोन सबसे टॉपः सीबीएसई ने एक साथ सभी जोन के नतीजे जारी कर दिए हैं। पासिंग पर्सेंटेज के मामले में त्रिवेंद्रम जोन 98.2 फीसदी के साथ टॉप पर रहा। इसी तरह चेन्नई जोन में 92.93 फीसदी और दिल्ली जोन में 91.87 फीसदी छात्रों ने परीक्षा पास की। वहीं दूसरे पायदान पर भी एक साथ तीन छात्राएं रहीं।
ओवरऑल पासिंग पर्सेंटेज के लिहाज से भी इस साल एक बार फिर छात्राओं ने बाजी मारी है। सीबीएसई की परीक्षा में जवाहर नवोदय विद्यालय रिजल्ट के मामले में दूसरे नंबर पर रहे। इस बार कक्षा 12 की परीक्षा में कुल 94,299 छात्रों ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।
दूसरे स्थान पर रहीं ये तीन छात्राएंः रैंकिंग में दूसरे पायदान पर तीन छात्राएं रहीं। सभी ने 500 में से 498 अंक हासिल किए।
– ऋषिकेश की गौरंगी चावला
– रायबरेली (केंद्रीय विद्यालय) की ऐश्वर्या
– जींद की भाव्या