CBSE 12th Compartment Result 2022: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 12वीं कम्पार्टमेंट रिजल्ट नौ सितंबर को घोषित कर दिया। छात्र आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in के जरिए अपने नतीजे चेक कर सकते हैं। कम्पार्टमेंट परीक्षा का आयोजन 23 अगस्त 2022 से 29 अगस्त 2022 तक किया गया था। परीक्षा का आयोजन जारी गाइडलाइंस के अनुसार किया गया था।

अकेले दिल्ली सरकार के स्कूलों से 34502 बच्चों ने सीबीएसई 10वीं की कम्पार्टमेंट परीक्षा दी थी। इनमें से 95.88% बच्चे पास हुए। द‍िल्‍ली सरकार के स्‍कूलों में पिछले साल की तुलना में इस साल सीबीएसई की 10वीं की कम्पार्टमेंट परीक्षा के नतीजे 65.04% बेहतर रहे। बारहवीं की बात करें तो यह आंकड़ा 45.46% ज्‍यादा रहा।

द‍िल्‍ली का पास‍िंंग पर्सेंटेज सौ के करीब, स‍िसोद‍िया बोले – शानदार

कम्पार्टमेंट परीक्षा के रिजल्ट आने के बाद दिल्ली सरकार के स्कूलों के कक्षा 10 के बच्‍चों का कुल पासिंग परसेंटेज 81.27% से बढ़कर 97.29% हो गया है, जबक‍ि 12वीं के कुल नतीजों का प्रत‍िशत 96.29% से बढ़कर 98.21% हो गया है।

द‍िल्‍ली के उप मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने सभी स्टूडेंट्स-टीचर्स व पेरेंट्स को बधाई दी है और कोरोना के चलते पढ़ाई प्रभावित होने के बावजूद इस प्रदर्शन को शानदार और उत्‍साहजनक बताया है। उन्‍होंने कहा क‍ि इससे बच्‍चों का आत्मविश्वास बढ़ेगा और वो आगे और बेहतर कर सकेंगे। स‍िसोद‍िया ने इसे बच्‍चों के जीवन का बहुत बड़ा क्षण बताया और कहा क‍ि यह साबित करता है कि कभी हार नहीं माननी चाहिए|

सीबीएसई बोर्ड सभी कंपार्टमेंट श्रेणी के छात्रों को एक संयुक्त मार्कशीट सह उत्तीर्ण प्रमाण पत्र प्रदान करेगा। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिस को चेक कर सकते हैं।

साथ ही बोर्ड सत्यापन और पुनर्मूल्यांकन का शेड्यूल भी जारी कर दिया है। छात्र सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जारी शेड्यूल को चेक कर सकते हैं।

आगे क्‍या

जारी आधिकारिक नोटिस के अनुसार अंकों के सत्यापन के लिए आवेदन करने के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 9 सितंबर से 10 सितंबर, 2022 तक चलेगी। इसके लिए छात्र को प्रति प्रश्न 500 रूपए का भुगतान करना होगा।

मूल्यांकन की गई उत्तर पुस्तिकाओं की फोटोकॉपी प्राप्त करने के लिए छात्र 15 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए 700 रूपए शुल्क निर्धारित किया गया है। उत्तर पुस्तिकाओं के पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन प्रक्रिया 20 सितंबर 2022 से शुरू होगी। छात्रों को प्रति प्रश्न 100 रूपए का भुगतान करना होगा।

बता दें कि सीबीएसई ने 22 जुलाई को 10वीं और 12वीं के परिणाम घोषित किए थे। 12वीं में कुल 92.71 फीसदी और 10वीं में कुल 94.40 फीसदी विद्यार्थी सफल हुए थे। बोर्ड ने इस साल शैक्षणिक वर्ष को दो भागों में विभाजित किया था। परीक्षा का आयोजन दो टर्म में किया गया था।

How to Check CBSE 12th Compartment Result 2022: ऐसे चेक कर सकते हैं रिजल्ट
-सबसे पहले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जाएं।
-होम पेज पर दिए Compartment Result 2022 के लिंक पर क्लिक करें।
-अब रोल नंबर आदि मांग गई जानकारी को दर्ज करें।
-रिजल्द आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।
-अब चेक करें और प्रिंट निकाल लें।