केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने आज कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम 2020 घोषित कर दिया है। सीबीएसई बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in या cbse.nic.in पर रिजल्ट अपलोड कर दिए गए हैं। जहां छात्र अपने रोल नंबर और जरूरी जानकारी दर्ज करके रिजल्ट चेक कर सकते हैं। कोरोनावायरस महामारी के कारण जुलाई में होने वाली परीक्षाएं रद्द करने के बाद मानव संसाधन मंत्रालय और सीबीएसई बोर्ड ने बताया था कि बोर्ड रिजल्ट 15 जुलाई तक जारी कर दिए जाएंगे। उम्मीद की जा रही है कि रिजल्ट मेरिट लिस्ट घोषित किए बिना जारी किए जा सकते हैं। बोर्ड के एक वरिष्ठ बोर्ड अधिकारी ने कहा था कि एक मेरिट लिस्ट के साथ आने का कोई मतलब नहीं है क्योंकि COVID-19 महामारी के प्रकोप के कारण मूल्यांकन पद्धति के आधार पर परिणामों की गणना की गई है।
CBSE 10th Result 2020: Check Marks here
CBSE बोर्ड अब कुछ ही समय में कम्पार्टमेंट परीक्षा और वैकल्पिक परीक्षा के लिए शिड्यूल जारी करेगा। कम्पार्टमेंट एग्जाम की तारीखों का फैसला भारत सरकार के परामर्श से किया जाएगा। आधिकारिक वेबसाइट अभी भी अनरिस्पांसिव होने के कारण छात्रों को अपना रिजल्ट चेक करने में परेशानी हो सकती है इसलिए उन्हें सुझाव है कि रिजल्ट से जुड़ी हर जानकारी के लिए हमारे साथ बने रहें।
CBSE 10th Result 2020 Latest Update: Read here
पश्चिम बंगाल के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने सीबीएसई कक्षा 10 के छात्रों के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा, कक्षा 10 के सीबीएसई छात्रों को कुशलतापूर्वक परीक्षाएं पास करने के लिए बधाई। आप दूसरों के लिए प्रेरणा हैं और नए के लिए आदर्श हैं। आपके भविष्य के लिए शुभकामनाएं।
CBSE 10वीं के एग्जाम में 2.23 फीसदी छात्रों ने 95% से ज्यादा अंक प्राप्त किए हैं. कुल 41804 स्टूडेंट्स ऐसे हैं, जिन्होंने 95 प्रतिशत नंबर हासिल किए हैं।
इस वर्ष स्टूडेंट्स को मार्कशीट में RT, RW, RL जैसे एब्रीविएशन शब्द देखने को मिलेंगे। RT का मतलब रिपीट थ्योरी होता है। स्टूडेंट्स को प्रैक्टिकल और थ्योरी दोनों में अलग पास होना होता है। RT वाले स्टूडेंट्स को थ्योरी का पेपर फिर से देना होगा। लेकिन 10वीं में ये एब्रीवेशन देखने को नहीं मिलेगी क्योंकि 10वीं में कम्युलेटिव स्कोर देखा जाता है।
सीबीएसई ने इस बार दिल्ली को दो रीजन में बांटकर दिल्ली ईस्ट और दिल्ली वेस्ट में रखा है. दिल्ली वेस्ट का पास परसेंटेज 85.96 फ़ीसदी रहा जबकि दिल्ली ईस्ट का पास परसेंटेज 85.79% रहा. जबकि 99.28% के साथ त्रिवेंद्रम रीजन पहले पायदान पर है
लड़कियों का पास प्रतिशत- 93.31 फीसदीलड़कों का पास प्रतिशत- 90.14 फीसदी
CBSE 10वीं के एग्जाम में 2.23 फीसदी छात्रों ने 95% से ज्यादा अंक प्राप्त किए हैं. कुल 41804 स्टूडेंट्स ऐसे हैं, जिन्होंने 95 प्रतिशत नंबर हासिल किए हैं।
सीबीएसई दसवीं के इस साल के नतीजों में लड़कियों ने बाजी मारी है. लड़कों के मुकाबले लड़कियों ने 3.17 प्रतिशत बेहतर प्रदर्शन किया है।
इस बार के रिजल्ट जहां त्रिवेंद्रम रीजन ने बाजी मारी है वहीं गुवाहाटी रीजन सबसे नीचे रहा है. गुवाहाटी रीजन का इस साल रिजल्ट 79.12 प्रतिशत रहा है।
इस बार सीबीएसई 10वीं की परीक्षा में 91.46 फीसदी छात्र सफल हुए हैं. पिछले साल के मुकाबले इस साल रिजल्ट में 0.36 प्रतिशत का इजाफा हुआ है।
CBSE 10वीं की परीक्षा में इस साल 93.31 फीसदी लड़कियां पास हुई हैं, जबकि 90.14 प्रतिशत लड़कों ने सफलता हासिल की है. इसके अलावा 78.95 फीसदी ट्रांसजेंडर ने भी सफलता पाई है।
इस बार सीबीएसई 10वीं की परीक्षा में 18,73,015 छात्र शामिल हुए थे, जिनमें से 17,13,121 स्टूडेंट्स पास हुए हैं. पास हुए छात्रों का प्रतिशत 91.46 रहा है. पिछले साल के मुकाबले इस साल के रिजल्ट में 0.36 प्रतिशत का इजाफा हुआ है।
स्कूल के हिसाब के रिजल्ट की बात करें तो केंद्रीय विद्यालयों के 99.23, नवोदय विद्यालय के 98.66, निजी स्कूलों के 92.81, सरकारी स्कूलो के 80. 91 और सरकार से सहायता प्राप्त बच्चों के 77.82 फीसदी छात्र पास हुए हैं.
इस बार 90 फीसदी से ज्यादा अंक लाने वाले छात्रों में 184358 छात्र हैं जो कुल छात्रों का 9.84 हैं. वहीं 95 फीसदी से ज्यादा अंक लाने वाले छात्रों की 41804 है जो कुल छात्रों का 2.23 फीसदी है.
केन्द्रीय विद्यालयों का उत्तीर्ण प्रतिशत 99.23 प्रतिशत है जबकि जेएनवी स्कूलों के लिए यह 98.66 प्रतिशत है। कुल 91.46 प्रतिशत छात्रों ने सफलतापूर्वक 10 वीं की परीक्षा दी।
cbse.nic.in
cbseresults.nic.in
examresults.in
indiaresults.com
results.gov.in
जो स्टूडेंट्स तीन से ज्यादा विषयों में परीक्षा दे चुके हैं उनके रिजल्ट 'तीन बेस्ट परफॉर्मिंग सब्जेक्ट' के आधार पर घोषित किए गए हैं. यानी बेस्ट ऑफ थ्री के आधार पर एवरेज मार्क्स तय किया गया है।
सीबीएसई के अनुसार, जो छात्र एक या दो विषयों में असफल होते हैं, उनके पास कम्पार्टमेंट परीक्षाओं के माध्यम से एक और प्रयास देने का मौका होगा, जिसके लिए तारीखों की घोषणा बाद में की जाएगी।
बता दें कि पिछली बार सीबीएसई 10वीं के रिजल्ट में 91 फीसदी छात्र पास हुए थे. वहीं 92 फीसदी से अधिक लड़कियां पास हुई थी।
सीबीएसई बोर्ड द्वारा 10वीं कक्षा के परिणामों को छात्रों को उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर भेजने की व्यवस्था की गयी है। अतिरिक्त रूप से छात्र अपना सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2020 एसएमएस भेज भी मोबाइल पर प्राप्त कर सकते हैं। छात्रों को CBSE10 <रोल नंबर> <एडमिट कार्ड आईडी> को मोबाइल नंबर 7738299899 पर एसएमएस करना होगा।
मार्कशीट, पास सर्टिफिकेट, माइग्रेशन सर्टिफिकेट, आदि डाउनलोड करने के लिए छात्रों को अपने एंडॉयड मोबाईल पर गूगल प्ले स्टोर से डिजिलॉकर ऐप्प डाउनलोड करना होगा। हालांकि, आईओएस यूजर्स को ऐप्प स्टोर से डिजिलॉकर ऐप्प डाउनलोड करना होगा। इसके छात्रों को अपने मोबाइल नंबर, जिसे उऩ्होंने बोर्ड में रजिस्टर कराया था, भेजे गये ओटीपी और रोल नंबर के 6 डिजिट को पिन के रूप में भरना होगा। इसके बाद छात्र अपना मार्कशीट, पास सर्टिफिकेट, माइग्रेशन सर्टिफिकेट, आदि डाउनलोड कर पाएंगे।
वेबसाइटों की एक सीरिज सीबीएसई बोर्ड का रिजल्ट होस्ट करता है। वेबसाइटों की लिस्ट है - cbseresults.nic.in, cbse.nic.in, results.nic.in। हालांकि, वेबसाइटों के क्रैश होने की अधिक संभावना है। उस स्थिति में परिणामों की जांच करने के लिए वैकल्पिक तरीके हैं।