केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने सोमवार को कक्षा 10वीं की गणित विषय की परीक्षा आयोजित की। गणित एक ऐसा विषय है जो हर क्लास में बच्चों के लिए चैलेंजिंग रहता है। आज का पेपर बच्चों के लिए कैसा रहा? पेपर में किस तरह के सवाल आए थे? ऐसे ही सवालों के जवाब स्टूडेंट्स और टीचर्स के रिएक्शन से इस आर्टिकल में हम आपको दे रहे हैं।

थोड़ा कठिन और ट्रिकी था गणित का पेपर

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, टीचर्स और स्टूडेंट्स के फर्स्ट रिएक्शन से पता चलता है कि गणित का पेपर थोड़ा कठिन जरूर था और लंबा भी था। रिएक्शन में कहा गया है कि पेपर में कोई सवाल सीधा नहीं आया था। उन्होंने कहा कि एनसीईआरटी से जुड़े प्रश्न और पूरी तैयारी और वैचारिक स्पष्टता वाले छात्र परीक्षा में पूछे गए प्रश्नों को आसानी से हल कर पाएंगे।

BSEB 11th Exam Date 2025: बिहार में 17 मार्च से शुरू होंगी 11वीं की परीक्षा, बोर्ड ने जारी की डेटशीट

सेट 1 को छात्रों ने बताया थोड़ा मुश्किल

दुलेरा के विद्याज्ञान स्कूल के छात्र आशीष ने बताया है कि गणित के पेपर का पहला सेट काफी चुनौतीपूर्ण था खासकर 3 और 5 मार्क्स के सवाल ज्यादा मुश्किल थे। एक लड़की ने बताया कि त्रिकोणमिति से सवाल चैलेंजिंग थे। उसी सीबीएसई स्कूल के एक अन्य छात्र विशाल ने कहा कि सेट 2 अन्य सेटों की तुलना में थोड़ा आसान था। हालांकि उन्होंने बताया कि प्रश्न संख्या 25 जिसमें निर्देशांक ज्यामिति शामिल थी वह काफी कठिन था।

टीचर्स की क्या है राय

बेंगलुरु के जैन इंटरनेशनल रेजिडेंशियल स्कूल में टीजीटी गणित की शिक्षिका वामनराव एस पाटिल ने कहा कि पेपर थोड़ा चुनौतीपूर्ण था, थोड़ा लंबा होता तो एनसीईआरटी का उपयोग करके पूरी तैयारी फायदेमंद होती।

पाटिल ने कहा कि सीबीएसई गणित का पेपर संतुलित था और इसमें छात्रों की वैचारिक समझ, गणितीय अवधारणाओं, समस्या-समाधान क्षमताओं और उनके अनुप्रयोगों का परीक्षण किया गया था। उन्होंने दावा किया कि पेपर मुश्किल था, इसमें कोई सीधा सवाल नहीं था और अधिकांश प्रश्न योग्यता आधारित थे।