सीबीएसई ने बुधवार को एक अहम योजना को मंजूरी प्रदान करते हुए ये ऐलान कर दिया कि 2026 यानी अगले साल से 10वीं बोर्ड की परीक्षा साल में दो बार आयोजित की जाएंगी। साल में दो बार बोर्ड परीक्षाओं का पहला चरण फरवरी में और दूसरा चरण मई में आयोजित किया जाएगा। बोर्ड ने और शिक्षा मंत्रालय ने यह व्यवस्था इस उद्देश्य के साथ शुरू करने का फैसला किया है कि जो छात्र अपनी गलतियों को सुधारने और बेहतर प्रदर्शन करने के लिए अधिक अवसर चाहते हैं उन्हें अवसर मिलेगा और परीक्षा के दबाव से भी वह राहत महसूस करेंगे। इस फैसले का उद्देश्य छात्रों का तनाव कम करना और उनका आत्मविश्वास बढ़ाना है।
सीबीएसई के इस फैसले के बाद लोगों के मन में सवाल है कि आखिर परीक्षाएं कब-कब होंगी, रिजल्ट कब जाएगा, दूसरी परीक्षा में कौन-कौन हिस्सा ले सकता है? किन लोगों को दूसरी परीक्षा में बैठने नहीं दिया जाएगा? ऐसे सवाल छात्रों और उनके परिजनों के मन में घूम रहे हैं। ऐसे में इन सवालों के जवाब हम आपको यहां दे रहे हैं।
साल में कब-कब होंगी परीक्षाएं?
2026 यानी अगले साल से सीबीएसई बोर्ड 10वीं की परीक्षा साल में दो बार आयोजित की जाएंगी। पहले चरण में यह परीक्षा फरवरी में और दूसरा चरण मई में आयोजित होगी।
क्या दोनों परीक्षाओं में बैठना होगा जरूरी?
सभी छात्रों के लिए पहली यानी फरवरी में आयोजित होनी वाली बोर्ड परीक्षा में शामिल होना अनिवार्य होगा। उसके बाद दूसरे चरण की परीक्षा में शामिल होना वैकल्पिक होगा। इसमें नंबर सुधारने के लिए हिस्सा ले सकते हैं।
प्रैक्टिकल और इंटरनल असेसमेंट भी दो बार होंगे?
नहीं, इंटरनल असेसमेंट और प्रैक्टिकल परीक्षाएं एक ही बार आयोजित होंगी। प्रायोगिक परीक्षा या आंतरिक मूल्यांकन केवल एक ही बार किया जाएगा।
कितने विषयों की परीक्षा दोबारा दे सकते हैं?
बोर्ड की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, सभी पास और पात्र छात्रों को विज्ञान, गणित, सामाजिक विज्ञान और भाषाओं में से किसी भी तीन विषयों में अपने प्रदर्शन को अच्छा करने के लिए परीक्षा में बैठने की अनुमति दी जाएगी।
कौन से छात्र दोबारा परीक्षा में नहीं हो सकते शामिल?
अगर कोई छात्र पहली परीक्षा में 3 या अधिक विषयों में शामिल नहीं हुआ है, तो उसे दूसरी परीक्षा में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाएगी। ऐसे छात्रों को “आवश्यक पुनरावृत्ति” श्रेणी में रखा जाएगा और वे अगले साल फरवरी के महीने में मुख्य परीक्षाओं में ही परीक्षा दे सकते हैं।
कंपार्टमेंट आएगी तो क्या होगा?
फरवरी वाली परीक्षा में जिन छात्रों का रिजल्ट कम्पार्टमेंट है तो ऐसे छात्रों को कम्पार्टमेंट श्रेणी के तहत दूसरी परीक्षा में शामिल होने की अनुमति दी जाएगी। दसवीं कक्षा उत्तीर्ण करने के बाद अतिरिक्त विषयों की अनुमति नहीं दी जाएगी।