केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 10वीं के कंपार्टमेंट रिजल्ट की घोषणा कर दी है। CBSE ने कक्षा 10वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा 2023 का रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दिया है। जो छात्र सप्लीमेंट्री परीक्षा में बैठे थे, वे अपना सीबीएसई कंपार्टमेंट रिजल्ट 2023 घर बैठे ऑनलाइन देख सकते हैं। सीबीएसई कक्षा 10वीं कंपार्टमेंट रिजल्ट चेक करने के लिए उन्हें अपना रोल नंबर, स्कूल नंबर और एडमिट कार्ड आईडी दर्ज करना होगा।
स्कूल नंबर, रोल नंबर के जरिए नतीजे चेक किए जा सकेंगे। रिजल्ट SMS पर भी चेक किया जा सकता है। 7738299899 नंबर पर एसएमएस के जरिए नतीजे चेक किए जा सकते हैं।
लड़कियों का पास प्रतिशत ज्यादा
सीबीएसई 10वीं कंपार्टमेंट परीक्षा में लड़कियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 49.90 प्रतिशत है, जबकि लड़कों का 46 प्रतिशत है। यानी छात्राओं का पास प्रतिशत छात्रों से ज्यादा है। इस साल, सीबीएसई कक्षा 10 की कंपार्टमेंट परीक्षा में कुल 1,27,622 छात्र उपस्थित हुए और उनमें से 60,551 यानी 47.40 प्रतिशत ने परीक्षा उत्तीर्ण की है।
सीबीएसई मंगलवार को 12वीं कंपार्टमंट परीक्षा का रिजल्ट जारी कर चुका है। 12वीं की परीक्षाओं के लिए 1,23,416 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन किया था। इनमें से 80,442 छात्र और 42,794 छात्राएं थीं। इनमें से 1,20,742 स्टूडेंट्स परीक्षाओं में सम्मिलित हुए थे, जिनमें से 57,331 स्टूडेंट्स सफल घोषित किए गए।
रिजल्ट ऐसे करें चेक
- सबसे पहले सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- सीबीएसई सेकेंडरी स्कूल सप्लीमेंट्री रिजल्ट 2023′ पर क्लिक करें।
- अब उम्मीदवार का रोल नंबर, स्कूल नंबर, जन्म तिथि, एडमिट कार्ड आईडी दर्ज करें।
- दर्ज किए गए क्रेडेंशियल सबमिट करें।
- ऑनलाइन सीबीएसई 10वीं सप्लीमेंट्री रिजल्ट 2023 स्कोरकार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित किया जाएगा।
- आगे के लिए रिजल्ट सेव कर रखें।
आपको बता दें कि कंपार्टमेंट एग्जाम उन स्टूडेंट्स के लिए दूसरा मौका होता है, जो रेगुलर एग्जाम में एक या दो विषयों में फेल हो जाते हैं। रेगुलर एग्जाम में पास होने के लिए स्टूडेंट्स के हर विषय में 33 फीसदी अंक आते हैं, इससे कम नंबर पर एक या दो विषयों में कंपार्टमेंट के एग्जाम देने होते हैं। सप्लीमेंट एग्जाम में पास होने के लिए न्यूनतम 33% मार्क्स चाहिए।