केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) यानि कि सीबीएसई ने 10वीं कंपार्टमेंट परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। नतीजे सोमवार (5 अगस्त 2024) दोपहर के वक्त जारी किए गए। जिन स्टूडेंट्स ने 15 से 22 जुलाई के बीच आयोजित हुई परीक्षा में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी वह बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट्स cbse.nic.in, cbse.gov.in और results.cbse.nic.in पर अपना स्कोरकार्ड चेक कर सकते हैं।
रिजल्ट का लिंक इन वेबसाइट्स पर हुआ एक्टिव
10वीं कंपार्टमेंट की परीक्षा देने वाले बच्चे इन वेबसाइट्स पर अपने रोल नंबर, स्कूल नंबर, एडमिट कार्ड आईडी और जन्मतिथि से अपना स्कोरकार्ड देख व उसे डाउनलोड कर सकते हैं। रिजल्ट का लिंक उपर दी गई वेबसाइट्स पर एक्टिव हो चुका है। बता दें कि इस साल 1.32 लाख स्टूडेंट्स ने यह परीक्षा दी थी। जिस बच्चे के कम से कम 33 फीसदी मार्क्स आए हैं वह इन परीक्षाओं में पास हो गया है।
रिजल्ट देखने के लिए इन स्टेप्स को करें फॉलो
रिजल्ट जारी होने के बाद सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
वेबसाइट के होम पेज पर Results सेक्शन पर क्लिक करें।
इसके बाद 2024 Results सेक्शन में सबसे उपर ही 10वीं कंपार्टमें परीक्षा रिजल्ट से जुड़ा लिंक नजर आएगा। उस पर क्लिक करें।
इसके बाद रोल नंबर, स्कूल नंबर, एडमिट कार्ड आईडी और जन्मतिथि दर्ज करें और सबमिट करें।
रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा। भविष्य के संदर्भ में इसका प्रिंट आउट निकलवा लें।