CBSE Board Exam Date Sheet 2024: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं फरवरी के मध्य से अप्रैल के दूसरे सप्ताह तक होने की संभावना है। आम तौर पर परीक्षाओं की तिथियां 30 से 45 दिनों के बीच घोषित कर दी जाती हैं। फिलहाल सीबीएसई की प्रायोगिक परीक्षाओं (Practical Exams) की तिथियों का ऐलान कर दिया गया है। प्रैक्टिकल परीक्षाएं नए साल के पहले दिन यानी 1 जनवरी 2024 से शुरू होंगी। जल्द ही इसकी विषयवार तिथियां (Subject wise Dates) घोषित की जाएंगी। छात्रों को इसके लिए सीबीएसई की वेबसाइट https://cbse.gov.in/ पर भी नजर रखनी चाहिए।
ISCE और UP बोर्ड की परीक्षा तिथियां घोषित हो चुकी हैं
आईएससीई ने आईएससी (ISC) और सीआईएसई (CISE) बोर्ड परीक्षाओं की तिथियों का ऐलान कर दिया है। काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) की ओर से आईएससी और सीआईएसई बोर्ड परीक्षाओं के लिए डेट शीट जारी कर दी गई है। सीआईएसई (CISE) बोर्ड की 10वीं कक्षा की परीक्षाएं 21 फरवरी 2024 से 28 मार्च 2024 एवं 12वीं की परीक्षाएं 12 फरवरी 2024 से 3 अप्रैल 2024 तक कराई जाएंगी।
यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 22 फरवरी 2024 से शुरू होगी और 9 मार्च को खत्म होंगी। इस दौरान परीक्षाओं के बीच गैप कम रहेगा।
सीबीएसई एग्जाम डेट शीट 2024 ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी की जाएगी। छात्र-छात्राएं इसे खुद ही डाउनलोड कर सकते हैं।
ऐसे करें डाउनलोड
छात्र-छात्राओं को डेट शीट 2024 डाउनलोड करने के लिए सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट पर https://cbse.gov.in/ जाना होगा। वेबसाइट के होम पेज पर नेविगेट कर एग्जाम डेट शीट 2024 की लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद अपनी कक्षा का चयन करें। ऐसा करने से आपके सामने डेट शीट का पीडीएफ आ जाएगा। पीडीएफ को डाउनलोड कर इसका प्रिंटआउट निकलवा सकते हैं।