केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानि कि सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा की डेटशीट जारी कर दी है। 15 जुलाई से एग्जाम की शुरुआत होगी। 10वीं और 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा 15 जुलाई से लेकर 22 जुलाई तक चलेंगी। यह पेपर एक ही शिफ्ट (सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक) में आयोजित होंगे। स्टूडेंट्स को सेंटर पर एग्जाम से 15 मिनट पहले पहुंचना होगा। सीबीएसई ने पूरी डेटशीट अपनी ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in पर जारी की है। स्टूडेंट्स इस वेबसाइट से पूरा शेड्यूल डाउनलोड कर सकते हैं।

इतने बच्चे देंगे कंपार्टमेंट की परीक्षा

जानकारी के मुताबिक, इस साल 10वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा में कुल 1,32,337 और 12वीं में 1,22,170 छात्र बैठेंगे। यह वो स्टूडेंट्स हैं जो कम से कम दो सब्जेक्ट में फेल हुए हैं। उन्हें अपना रिजल्ट सुधारने का एक और मौका मिलेगा। 12वीं कक्षा की कंप्यूटर एप्लीकेशन और सूचना प्रौद्योगिकी की परीक्षा 22 जुलाी को सुबह 10:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक आयोजित होगी। इसके अलावा हिंदुस्तानी संगीत, चित्रकला, वाणिज्यिक कला, कथक-नृत्य, भरतनाट्यम-नृत्य, ओडिसी-नृत्य, योग और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की परीक्षाएं सुबह 10:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे के बीच होंगी।

सीबीएसई 10वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा की पूरी डेटशीट यहां से डाउनलोड करें

कैसा रहा था इस साल का रिजल्ट

बता दें कि सीबीएसई ने इस साल 10वीं और 12वीं का रिजल्ट एक ही दिन 13 मई 2024 को जारी किया था। इस साल 39 लाख के करीब स्टूडेंट्स ने सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाओं के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था। बात करें रिजल्ट की तो इस साल 10वीं में 93.6 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए थे जबकि 12वीं में 87.98 प्रतिशत स्टूडेंट्स ने यह परीक्षा पास की थी। दसवीं कक्षा के नतीजों में 94.75 प्रतिशत छात्राएं उत्तीर्ण हुईं थी जो लड़कों की तुलना में 2.04 प्रतिशत अधिक था।

सीबीएसई 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा की पूरी डेटशीट यहां से डाउनलोड करें