अगले साल यानी 2025 में CBSE कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होंगी। बोर्ड ने यह तारीख तो काफी दिन पहले जारी कर दी थी, लेकिन अभी पूरा टाइम टेबल यानी डेटशीट जारी नहीं हुई है। जो भी स्टूडेंट इन परीक्षाओं में शामिल होने वाले हैं वह बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in या cbse.nic.in पर विजिट करते रहें। बोर्ड की ओर से डेटशीट जल्द जारी की जाएगी।

इस साल रिजल्ट के साथ की थी तारीख जारी

जो छात्र भारत और विदेश दोनों में इन परीक्षाओं में शामिल होना चाहते हैं, वे आधिकारिक CBSE वेबसाइट cbse.gov.in या cbse.nic.in से टाइमटेबल एक्सेस और डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें कि बोर्ड ने इस साल 10वीं-12वीं के रिजल्ट की घोषणा के दौरान यह पुष्टि की थी कि कक्षा 10 और कक्षा 12 के लिए 2025 की बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होंगी।

कब जारी होगी डेटशीट?

संभावना है कि सीबीएसई की ओर से अगले साल बोर्ड परीक्षा की डेटशीट दिसंबर में जारी कर दी जाएगी। बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र आधिकारिक वेबसाइट: cbse.gov.in पर जाकर टाइमटेबल डाउनलोड कर सकते हैं। डेटशीट जारी होने के बाद इन वेबसाइट पर एक लिंक एक्टिव हो जाएगा। डेटशीट पीडीएफ फॉर्मेट में जारी होगी।

जनवरी में होंगे प्रैक्टिकल एग्जाम

बता दें कि सीबीएसई 10वीं-12वीं के प्रैक्टिकल एग्जाम और इंटरनल असेसमेंट 1 जनवरी 2025 से शुरू हो जाएंगे। वहीं विंटर स्कूलों के प्रैक्टिकल एग्जाम 5 नवंबर से शुरू हो गए हैं जो कि 5 दिसंबर 2024 तक चलेंगे। माना जा रहा है कि अगले साल 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं में करीब 40 लाख स्टूडेंट्स शामिल हो सकते हैं।