केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) बहुत जल्द कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा डेटशीट जारी करने वाला है। सीबीएसई बोर्ड एग्जाम डेटशीट 2025 जारी होने के बाद इन परीक्षाओं में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने वाले छात्र आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाकर यहां बताई गई प्रक्रिया का पालन करके अपनी कक्षा की डेटशीट डाउनलोड कर सकेंगे।
CBSE Date sheet 2025:
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 15 फरवरी 2025 से दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षाएं (थ्योरी) आयोजित करने जा रहा है। तारीखों के जारी होने के बाद अब छात्रों को अपनी डेटशीट का बेसब्री से इंतजार है।
CBSE Date sheet 2025: पिछले साल कब जारी हुई थी डेटशीट ?
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने पिछले साल कक्षा 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा टाइम टेबल 13 दिसंबर, 2023 को जारी किया था। पिछले पैटर्न को देखते हुए इस साल भी इसी तारीख में डेटशीट जारी होने की उम्मीद की जा रही है। हालांकि, अभी तक सीबीएसई की तरफ से तारीखों को लेकर कोई नया अपडेट सामने नहीं आया है।
CBSE Date sheet 2025: सिर्फ ये छात्र दे सकेंगे बोर्ड एग्जाम
सीबीएसई की तरफ से 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होने के लिए छात्रों के सामने न्यूनतम उपस्थिति की अनिवार्य शर्त रखी है, जिसके मुताबिक जिन छात्रों की न्यूनतम उपस्थिति 75 प्रतिशत होगी वही इन परीक्षाओं में भाग ले सकेंगे।
CBSE Date sheet 2025: कब से होंगे प्रैक्टिकल एग्जाम ?
सीबीएसई बोर्ड 10वीं, 12वीं के प्रैक्टिकल एग्जाम 1 जनवरी, 2025 से आयोजित किए जाएंगे। मगर विंटर स्कूलों में ये प्रैक्टिकल एग्जाम शुरू हो चुके हैं।
CBSE Date Sheet 2025: कैसे डाउनलोड करें डेट शीट पीडीएफ ?
सीबीएसई 10वीं, 12वीं बोर्ड एग्जाम डेट शीट जारी होने के बाद छात्र यहां बताई गई प्रक्रिया का पालन करके सीबीएसई डेटशीट पीडीएफ 2025 डाउनलोड कर सकेंगे।
स्टेप 1: CBSE की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं।
स्टेप 2: होम पेज पर मौजूद CBSE 10वीं डेट शीट 2025/CBSE 12वीं डेट शीट 2025 के लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3: लिंक पर क्लिक करने के बाद स्क्रीन पर एक पीडीएफ प्रदर्शित हो जाएगी।
स्टेप 4: अब इस पीडीएफ को डाउनलोड करें और भविष्य के लिए इसका प्रिंट आउट निकालकर रखें।