इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM), कोझिकोड ने कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) 2025 का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस परीक्षा में जो उम्मीदवार उपस्थित हुए थे वह आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। उम्मीदवार अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड की सहायता से रिजल्ट एक्सेस कर सकते हैं। कैट रिजल्ट जारी होने के साथ ही 2.58 लाख कैंडिडेट्स का इंतजार खत्म हो गया है।

12 कैंडिडेट ने किया 100 पर्सेंटाइल का स्कोर

कैट 2025 के परिणाम में 12 उम्मीदवारों ने 100 पर्सेंटाइल का स्कोर किया है। 100 पर्सेंटाइल का स्कोर करने वाले सबसे अधिक 3 कैंडिडेट दिल्ली से हैं। कुल 26 कैंडिडेट्स ने 99.99 परसेंटाइल और 99.98 परसेंटाइल स्कोर किए हैं। 99.99 पर्सेंटाइल का स्कोर करने के मामले में हरियाणा राज्य सबसे ऊपर है। हरियाणा में 5 कैंडिडेट्स ने 99.99 परसेंटाइल का स्कोर किया है। उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र में चार-चार कैंडिडेट हैं।

CAT 2025: Toppers List

रैंकनामCAT 2025 पर्सेंटाइल
1विनायक अग्रवाल99.99
2सौम्यदीप मुखर्जी99.97
3स्वास्तिक मुखर्जी99.96
4अनमोल गुप्ता99.96
5हर्ष खुदानिया99.93
6आदित्य शाह99.92
7विवेक उपाध्याय99.76
8संकल्प राज99.68
9काश्वी भाटिया99.53
10कनव जैन99.5
11रमनदीप खुडिया99.49
12श्री तेज99.43
13ऐशिकी99.18
14अदिति दिंडोरकर99.04

टॉप स्कोरर में 5 लड़कियां

कैट 2025 में 99.98 परसेंटाइल लेवल पर टॉप स्कोरर में पांच महिला कैंडिडेट हैं,जबकि 21 पुरुष कैंडिडेट हैं। यह 99.99 और 100 परसेंटाइल ब्रैकेट की तुलना में महिला रिप्रेजेंटेशन में थोड़ा सुधार दिखाता है। डेटा से पता चलता है कि इस लेवल पर भी जेंडर इम्बैलेंस वैसा ही है जैसा टॉप परसेंटाइल स्कोर करने वालों में देखा गया है।

लास्ट ईयर 19 दिसंबर को आया था रिजल्ट

पिछले साल, CAT परीक्षा 24 नवंबर को हुई था और प्रोविजनल आंसर की 3 दिसंबर को जारी की गई थी। कैंडिडेट को CAT आंसर की पर ऑब्जेक्शन उठाने के लिए 5 दिसंबर तक का समय भी दिया गया था। फाइनल आंसर की 17 दिसंबर को जारी की गई थी और रिजल्ट 19 दिसंबर को घोषित किया गया था।