इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट में दाखिला लेने के इच्छुक उम्मीदवारों का इंतजार खत्म हो गया है। कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए कैट परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवारों के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं। कैट परीक्षा का आयोजन करने वाली संस्थान ने आधिकारिक वेबसाइट पर कैट रिजल्ट घोषित कर दिए हैं। साल 2016 की कैट में भाग लेने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं और इस परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को आगे प्रक्रिया में शामिल किया जाएगा। अपना रिजल्ट देखने के लिए iimcat.ac.in पर जाकर अपना स्कोर कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं और इसमें हर सेक्शन के अनुसार आपके नंबर दिए होंगे। बता दें कि आईआईएम में दाखिला लेने के इच्छुक उम्मीदवारों को कॉमन ऐप्टीट्यूड टेस्ट पास करना होता है और उसके बाद परीक्षा में भाग लेना होता है।
साल 2016 में भी इस परीक्षा का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया था। यह परीक्षा पिछले महीने 4 दिसंबर को दो सेशन में 138 परीक्षा केंद्रों पर करवाई गई थी। वहीं बेहतर प्रदर्शन करने वाले उम्मीदवारों को एसएमएस के जरिए भी सूचित कर दिया जाएगा। बता दें कि आईआईएम में दाखिला लिखित परीक्षा, ग्रुप डिस्कशन और पर्सनल इंटरव्यू के प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा। साथ ही परीक्षा के स्कोर कार्ड 31 दिसंबर 2017 तक ही वैध माने जाएंगे। गौरतलब है कि इस साल करीब 2,32,434 उम्मीदवारों ने परीक्षा में भाग लिया और जो कि पिछले साल के 2,18,664 आवेदकों की तुलना में कहीं ज्यादा है।

बताया जा रहा है कि पहले बैच के पेपर में कुछ खास नहीं था और कुछ ऐसा नहीं था कि उससे अभ्यर्थी चौंक जाएं या उसकी उम्मीद ना हो। यह पेपर उम्मीद के अनुसार था, यानि तय पैटर्न के अनुसार ही था। हालांकि पेपर के सवालों का स्तर पिछले साल से ज्यादा कठिन था। वहीं दूसरे बैच का पेपर पहले ज्यादा आसान बताया जा रहा है, हालांकि हर सेक्शन में कुछ मुश्किल सवाल भी थे। इस एग्जाम के लिए शैक्षणिक योग्यता ग्रेजुएशन रखी गई है। इसके साथ ही ग्रेजुएशन थर्ड ईयर में पढ़े वाले उम्मीदवारों भी इसके लिए आवेदन कर सकते है। इसके लिए ग्रेजुएशन में 50 फीसदी अंक होना जरूरी है। एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और डीए कैटेगरी के लिए उम्मीदवारों के लिए अंक सीमा 45 फीसदी रखी गई है।