कई उम्मीदवार कोचिंग संस्थानों का रुख करते हैं तो कुछ आनलाइन कोचिंग लेते हैं। इसके अलावा कुछ उम्मीदवार यूट्यूब वीडियो जरिए मुफ्त में तैयारी करते हैं। आज हम आपको कुछ ऐसी वेबसाइट के बारे में बता रहे हैं जो बिना शुल्क लिए प्रतियोगी परीक्षाओं के साथ-साथ नौकरी की परीक्षा, स्कूल व कालेज की परीक्षाओं के लिए भी तैयारी कराती हैं। इनका लाभ कोई भी उठा सकता है। हां, पढ़ाई में मेहनत तो उम्मीदवार को ही करनी होगी। इसमें ये वेबसाइट उम्मीदवारों की कोई सहायता नहीं कर पाएंगी।

मेगनेटब्रेन्स : यह वेबसाइट अंग्रेजी और हिंदी में इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों की दाखिला परीक्षा संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई), मेडिकल पाठ्यक्रमों की दाखिला परीक्षा राष्ट्रीय पात्रता एवं प्रवेश परीक्षा (नीट), साझा विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (सीयूईटी) आदि के अलावा नौकरी के लिए आयोजित होने वाली यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग आदि की तैयारी भी निशुल्क कराती है। इतना ही नहीं इस वेबसाइट के माध्यम से छठी से लेकर बारहवीं तक के विद्यार्थी हर विषय की पढ़ाई कर सकते हैं।

ट्यूटोरियल्सदुनिया : इस वेबसाइट के माध्यम से स्कूल और कालेज जाने वाले विद्यार्थी हर विषय की पढ़ाई कर सकते हैं। यहां पर नोट्स से लेकर प्रोजेक्ट और प्रश्न पत्र से लेकर एनसीईआरटी पुस्तकों के हल उपलब्ध हैं। यहां सीबीएसई के पिछले सालों प्रश्न पत्र भी आसानी से मिल जाएंगे। इस वेबसाइट पर ये सबकुछ मुफ्त में उपलब्ध है। इतना ही अगर कोई सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहा है या प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा है, उसके लिए भी यह वेबसाइट बहुत मददगार साबित हो सकती है। यहां इन परीक्षाओं के पिछले सालों के प्रश्न पत्र उपलब्ध कराए गए हैं जो तैयारी में बहुत मदद करते हैं।

प्रस्तुति : सुशील राघव