Canada Student Visa Rejection Rate News in Hindi: कनाडा ने बड़ी संख्या में भारतीय छात्रों को वीजा देने से इनकार कर दिया है। आईईएलटीएस (IELTS) में अच्छे स्कोर और अच्छी प्रोफ़ाइल होने के बावजूद भी छात्रों का विजा आवेदन खारिज किया जा रहा है। जहां कोविड-19 महामारी से पहले यह दर 15% से 20% के बीच थी।‌ वहीं, अब वीजा अस्वीकृति दर 40% -50% तक रिपोर्ट की जा रही है।

Canada Visa Rejection: वीजा रिजेक्शन रेट में हुई वृद्धि
वीजा सलाहकार अनुज पारिख के अनुसार,‌ कनाडा की छात्र वीजा अस्वीकृति दर इस साल दोगुनी से अधिक हो गई है, जिसमें कई छात्रों को सही स्कोर और कागजी कार्रवाई के बावजूद भी रिजेक्ट कर दिया गया है। वहीं, वीजा सलाहकार भाविन ठाकर का कहना है कि कोविड महामारी के पहले स्वीकृति दर 85% थी, जो अब घटकर लगभग 55% हो गई है। ऐसा लंबित आवेदनों के बढ़ते संख्या के कारण हो सकता है।

Visa Rejection in Canada: टॉपर्स का वीजा भी खारिज
इकोनॉमिक्स टाइम्स में छपी खबर के अनुसार, कंसल्टेंट्स का मानना है कि कनाडा वीजा आवेदनों के बढ़ते रिजेक्शन रेट आश्चर्यजनक हैं। स्वर्ण पदक विजेता और अपने क्षेत्रों में टॉपर्स रह चुके छात्रों को भी उच्च शिक्षा के अवसर से वंचित किया जा रहा है। जबकि, पहले अच्छे प्रोफाइल वाले छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए वीजा मिलना लगभग तय होता था।

Canada Visa Rejection News: क्या हो सकती है वजह?
सलाहकारों का अनुमान है कि कोविड-19 की वजह से ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में उच्च शिक्षा के लिए विदेशी छात्रों पर रोग लग गई है।‌ ऐसे में छात्र अब कनाडा की तरफ रुख कर रहे हैं, जिसकी वजह से आवेदकों की संख्या में काफी वृद्धि हुई है।

Canada Visa Rejection Rate: छात्रों पर बढ़ता दबाव
वीजा सलाहकार अंकित मिस्त्री ने कहा कि अस्वीकृति के लिए कोई औपचारिक स्पष्टीकरण नहीं है लेकिन यह आश्चर्यजनक हैं क्योंकि अधिकांश छात्र अच्छे एकेडमिक प्रोफाइल और सही कागजी कार्रवाई वाले हैं। असामान्य रूप से बढ़ते अस्वीकृति दर के कारण कनाडा जाने वाले छात्रों के बीच ऊपर बहुत दबाव है।