कालीकट यूनिवर्सिटी ने आज विभिन्न पाठ्यक्रमों के परिणाम घोषित कर दिए हैं। बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी (B.Tech) 6th सेमेस्टर, बैचलर ऑफ लॉज़ (LLB) 6th सेमेस्टर, और बैचलर ऑफ साइंस (B.Sc) के चौथे सेमेस्टर के परिणाम आधिकारिक वेबसाइट्स, cupbresults.uoc.ac.in और uoc .ac.in पर जारी कर दिए गए हैं। कालीकट यूनिवर्सिटी ने पिछले साल आयोजित की गई एम. ए. मास कम्युनिकेशन और बीए की परीक्षाओं के परिणाम कल जारी कर दिए थे। उम्मीदवार कालीकट विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करके परिणाम प्राप्त कर सकते हैं।

Calicut University result: ऐसे चेक कर सकते हैं रिजल्ट्स

1. कालीकट विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट Universityofcalicut.info पर जाएं।

2. ‘एग्जामिनेशन रिजल्ट्स’ टैब पर क्लिक करें।

3. रिजल्ट पेज़ पर जाएं। (या उम्मीदवार सीधे वेबसाइट: http://www.cupbresults.uoc.ac.in पर जा सकते हैं।)

4. परिणाम लिंक पर क्लिक करें।

5. पंजीकरण संख्या और कैप्चा कोड दर्ज करें। सबमिट करें

6. परिणाम प्राप्त करें।