वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण में शिक्षा और रोजगार के क्षेत्र के लिए बड़ी घोषणाएं कर दी हैं। देश में IIT और मेडिकल की सीटें बढ़ाने जैसे बड़े ऐलान इस साल के शिक्षा बजट की प्रमुख बातें हैं। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने देश में IIT संस्थानों के अंदर छात्रों की संख्या को दोगुना करने का ऐलान किया है। साथ ही मेडिकल कॉलेजों में अगले 5 साल के अंदर 75 हजार सीटें जोड़ने की घोषणा की है। देश के 5 IIT संस्थानों में 6500 नई सीटें जुड़ेंगी।

इस साल के बजट में शिक्षा और रोजगार से जुड़ी बड़ी घोषणाएं

सरकार ने मेडिकल कॉलेजों में इस साल 10 हजार और अगले 5 साल के अंदर 75 हजार नई सीटें जोड़ने का ऐलान किया।

बिहार में IIT पटना को वित्त पोषित किया जाएगा और देश के 5 आईआईटी संस्थानों में 6500 नई सीटें जोड़ी जाएंगी। ये वो आईआईटी होंगे जो 2014 के बाद शुरू हुए हैं। इन संस्थानों में हॉस्टल की सुविधा और इन्फ्रास्ट्रक्चर को जोड़ा जाएगा।

बिहार में नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ फूड टेक्नोलॉजी, एंटरप्रेन्योरशिप एंड मैनेजमेंट स्थापित किया जाएगा।

देश के सरकारी स्कूलों में 50 हजार अटल टिंकरिंग लैब्स स्थापित किए जाएंगे।

सेंटर ऑफ एक्सीलेंस इन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फॉर एजुकेशन की स्थापना की जाएगी। इसके लिए 500 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।

मेक फॉर इंडिया के तहत युवाओं को स्किल ट्रेनिंग देने के लिए ग्लोबल एक्सपर्ट्स की साझेदारी से 5 नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर स्किलिंग की स्थापना होगी।

भारतनेट परियोजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों के सभी गवर्नमेंट सेकंडरी स्कूों में ब्रॉडबैंड यानी इंटरनेट कनेक्टिविटी उपलब्ध कराई जाएगी।

स्कूल और हायर एजुकेशन में भारतीय भाषाओं की डिजिटल किताबें उपलब्ध कराने के उद्देश्य से भारतीय भाषा पुस्तक परियोजना शुरू की जाएगी।

प्राइवेट सेक्टर ड्रिवन रिसर्च, डेवलपमेंट और इनोवेशन के लिए 20 हजार करोड़ रुपये का आवंटन।

आईआईटी और IISc स्टूडेंट्स को टेक्नोलॉजिकल रिसर्च के लिए अगले 5 साल में 10 हजार नई पीएम रिसर्च फेलोशिप (PMRF Scheme) दी जाएगी।

सरकार ने टैक्स स्लैब में दे दी राहत

बजट 2025 में वित्त मंत्री ने सबसे बड़ा ऐलान टैक्स स्लैब में दिया। सरकार ने न्यू टैक्स रिजीम के तहत अब 12 लाख रुपए तक की कमाई पर कोई टैक्स नहीं देना होगा। नौकरी पेशा लोगों के लिए 75 हजार के स्टैंडर्ड डिडक्शन के साथ यह छूट 12.75 लाख रुपए हो जाएगी। न्यू टैक्स रिजीम के स्लैब में भी बदलाव किया गया है। पुरानी टैक्स रिजीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है।