बिहार तकनीकी सेवा आयोग ने बीटीएससी स्टाफ नर्स भर्ती परीक्षा 2025 की आंसर की जारी कर दी है। 30 जुलाई, 31 जुलाई, 1 अगस्त और 3 अगस्त को आयोजित हुई इस परीक्षा में जिन उम्मीदवारों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी वह आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट btsc.bihar.gov.in पर जाकर आंसर की चेक व डाउनलोड कर सकते हैं। इस आंसर की के आधार पर उम्मीदवार अपनी आपत्ति भी दर्ज करा सकते हैं। ऑब्जेक्शन दर्ज कराने की लास्ट डेट 11 अगस्त रात 12 बजे तक है।

कैंडिडेट्स की आपत्तियों के आधार पर तैयार होगी फाइनल आंसर की

आंसर की डाउनलोड करने के लिए कैंडिडेट्स को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने एप्लीकेशन नंबर/लॉग इन आईडी और पासवर्ड दर्ज करना होगा। यह प्रोविजनल आंसर की है। फाइनल आंसर की उम्मीदवारों की आपत्तियों के आधार पर तैयार की जाएगी। फाइनल आंसर की के साथ रिजल्ट भी जारी किया जाएगा। उम्मीदवार पोर्टल पर लॉग इन कर सकते हैं। प्रोविजनल आंसर की से कैंडिडेट अपने रिजल्ट का भी अनुमान लगा सकते हैं।

HBSE 10th Compartment Result 2025: हरियाणा बोर्ड 10वीं कंपार्टमेंट का रिजल्ट जारी, bseh.org.in पर डायरेक्ट लिंक से करें चेक

कब तक खुली है ऑब्जेक्शन विंडो?

बीटीएससी स्टाफ नर्स आंसर की पर 8 से 11 अगस्त रात 11:59 बजे तक आपत्ति दर्ज की जा सकती है। ऑब्जेक्शन विंडो बंद होने के बाद उम्मीदवारों की किसी आपत्ति पर विचार नहीं किया जाएगा। अंतिम समय में होने वाली समस्याओं से बचने के लिए कुंजी की जल्दी समीक्षा करना और आधिकारिक पोर्टल btsc.bihar.gov.in के माध्यम से आपत्तियां जमा करना सबसे अच्छा है।

कैसे डाउनलोड करें आंसर की?

बिहार बीटीएससी स्टाफ नर्स आंसर की डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट btsc.bihar.gov.in पर जाएं।

वेबसाइट के होम पेज पर Objection Portal लिंक पर क्लिक करें।

अब Raise Objection लिंक पर क्लिक करें।

अब एक नई विंडो खुलेगी यहां एप्लीकेशन नंबर/लॉग इन आईडी और पासवर्ड की सहायता से लॉग इन करें।

अब आंसर की स्क्रीन पर आ जाएगी। लॉग इन होने के बाद आप आपत्ति भी दर्ज करा सकते हैं।