Rajasthan BSTC Pre DElEd Counselling Registration 2025: राजस्थान बीएसटीसी काउंसलिंग 2025 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए आज आखिरी मौका है, जो उम्मीदवार राजस्थान प्री डीएलएड प्रवेश परीक्षा 2025 में शामिल हुए थे और इस परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं वह आज यानी 23 जून, 2025 तक वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी की तरफ से आयोजित की जा रही काउंसलिंग प्रोसेस के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं, आज रात 12 बजे के बाद से ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया को बंद कर दिया जाएगा।
कहां करें राजस्थान बीएसटीसी काउंसलिंग 2025 के लिए पंजीकरण ?
राजस्थान बीएसटीसी काउंसलिंग प्रक्रिया 2025 के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट predeledraj2025.in पर जाकर यहां दिए गए डायरेक्ट लिंक और स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस को फॉलो करके अपना पंजीकरण बहुत आसानी से कर सकेंगे।
राजस्थान बीएसटीसी काउंसलिंग 2025 के लिए आवेदन शुल्क
राजस्थान बीएसटीसी काउंसलिंग 2025 लास्ट डेट पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 3 हजार रुपये का पंजीकरण शुल्क जमा करना होगा। उम्मीदवारों को इस पंजीकरण शुल्क का भुगतान ऑनलाइन ही करना होगा, जिसमें वह क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, यूपीआई, नेट बैंकिंग, ई-वॉलेट जैसे माध्यमों के जरिए अपना शुल्क जमा कर सकते हैं।
कितनी है राजस्थान डीएलएड एडमिशन फीस ?
काउंसलिंग के बाद छात्रों को जो कॉलेज या संस्थान आवंटित किए जाएंगे उनमें प्रवेश के लिए उम्मीदवारों को 13555 रुपये की एडमिशन फीस करनी होगी और इस फीस में छात्र द्वारा दिए गए 3 हजार रुपये के आवेदन शुल्क को जोड़ दिया जाएगा।
कैसे भरें राजस्थान बीएसटीसी काउंसलिंग 2025 में पंजीकरण के लिए उम्मीदवार नीचे बताई गई प्रक्रिया का पालन करें।
स्टेप 1. आधिकारिक वेबसाइट predeledraj2025.in पर जाएं।
स्टेप 2. होम पेज पर उपलब्ध Counselling Form पर क्लिक करें।
स्टेप 3. अब नए खुले पेज में मांगी गई जानकारी दर्ज करें।
स्टेप 4. आवेदन शुल्क जमा करें और फॉर्म को सबमिट करें।
स्टेप 5. भरे गए फॉर्म को डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट निकालकर रखें।
कब जारी होगी राजस्थान बीएसटीसी फर्स्ट सीट अलॉटमेंट लिस्ट ?
वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी द्वारा बीएसटीसी काउंसलिंग प्रोसेस का पहला चरण पूरा होने पर 26 जून को राजस्थान बीएसटीसी फर्स्ट सीट अलॉटमेंट लिस्ट जारी करेगी। लिस्ट जारी होने से लेकर संस्थान में प्रवेश तक की महत्वपूर्ण तिथियां यहां दी गई हैं।