BSF Admit Card 2025: बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) में हेड कांस्टेबल मिनिस्ट्रियल और असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर स्टेनो की भर्ती के फिजिकल टेस्ट के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। जिन उम्मीदवारों ने इस भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था वह ऑफिशियल वेबसाइट bsf.gov.in से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। कैंडिडेट्स को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड का इस्तेमाल करना होगा। बता दें कि BSF में 1500 से अधिक हेड कांस्टेबल मिनिस्ट्रियल और असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर स्टेनो के लिए उण्मीदवारों की भर्ती की जानी है।

भर्ती का पहला चरण है फिजिकल टेस्ट

बता दें कि सीमा सुरक्षा बल में हेड कांस्टेबल मिनिस्ट्रियल (HCM) और असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (ASI) स्टेनो की भर्ती प्रक्रिया का पहला चरण ही फिजिकल टेस्ट है। जिन उम्मीदवारों ने इस वैकेंसी के लिए रजिस्ट्रेशन किया है वह शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) और शारीरिक मानक परीक्षा (PST) में शामिल होने के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें।

PTET Registration 2025: राजस्थान पीटीईटी 2025 में बी.एड, बी.ए बी.एड/ बी.एससी बी.एड कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, ptetvmoukota2025.in पर ऐसे करें आवेदन

फिजिकल टेस्ट में पास होने वाले कैंडिडेट देंगे स्किल टेस्ट

इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 1526 उम्मीदवारों का चयन होगा। फिजिकल टेस्ट में जो कैंडिडेट पास होंगे वह कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) में शामिल होंगे। इसके बाद स्टेनो के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को टाइपिंग स्पीड और शॉर्ट हैंड का स्किल टेस्ट पास करना होगा।

How to Download BSF Admit Card?

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर विजिट करें।

वेबसाइट के होम पेज पर ही आपको Candidate Login पर क्लिक करें।

इसके बाद ईमेल आईडी और पासवर्ड से लॉग इन करें।

अकाउंट लॉग इन होने के बाद उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड स्क्रीन पर मिल जाएगा। उसे डाउनलोड करें।

बीएसएफ द्वारा हेड कांस्टेबल मिनिस्टीरियल (एचसीएम) और असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (एएसआई) स्टेनो पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया दिसंबर 2024 में शुरू की गई थी। पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 जनवरी, 2025 थी।