BSEM Board Class 10th Result 2024: मणिपुर में पिछले हफ्ते 12वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी होने के बाद से ही 10वीं के रिजल्ट का इंतजार स्टूडेंट्स को बेसब्री से है। ये इंतजार अब जल्द खत्म होने वाला है। दरअसल, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, मणिपुर (बीएसईएम) अगले सप्ताह की शुरुआत में 10वीं कक्षा का परिणाम जारी कर सकता है। रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bsem.nic.in और manresults.nic.in पर परिणाम चेक कर सकते हैं।
इस साल कब आयोजित हुई थी 10वीं की परीक्षा
बता दें कि मणिपुर में इस साल 10वीं की बोर्ड परीक्षा 15 मार्च से 3 अप्रैल 2024 तक आयोजित हुई थी। यह परीक्षाएं सुबह 10 बजे से लेकर 1 बजे तक पेन-पेपर मोड में आयोजित हुई थीं। इस साल 10वीं के एग्जाम में 37,715 स्टूडेंट्स ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई जिसमें 19087 लड़के और 18628 लड़कियां शामिल हैं। बता दें कि 10वीं की बोर्ड परीक्षा राज्य के 154 केंद्रों पर आयोजित की गई थी।
कब और कहां चेक करें रिजल्ट?
मणिपुर बोर्ड 10वीं कक्षा का परिणाम जारी होने के बाद स्टूडेंट्स बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bsem.nic.in और manresults.nic.in पर देख सकते हैं। इसके लिए उन्हें नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
- रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट manresults.nic.in पर जाएं।
- इसके बाद Exam Result सेक्शन पर क्लिक करें।
- फिर कक्षा 10 परिणाम लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद जो विंडो खुलेगी वहां पर मांगी गई जानकारी को दर्ज करें और सबमिट करें।
- इसके बाद रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा। भविष्य के लिए इसका प्रिंट आउट लेकर रख लें।
परिणाम के बाद स्टूडेंट्स को मिलेगा एक और मौका
रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स को अपनी आंसर शीट की फोटोकॉपी प्राप्त करने का भी विकल्प मिलेगा और उसकी दोबारा जांच कराने का भी विकल्प मिलेगा। जो छात्र परीक्षा में विफल रहेंगे वह कंपार्टमेंट परीक्षा में भी शामिल हो सकेंगे। कंपार्टमेंट रिजल्ट की घोषणा बाद में की जाएगी।