HBSE 12th result 2018 (HBSE 12वीं परिणाम 2018): हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (BSEH) 12वीं परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं। आपको बता दें कि बोर्ड के एक अधिकारी ने इंडियन एक्सप्रेस डॉट कॉम से बातचीत में इसकी पुष्टि की थी कि नतीजे शुक्रवार यानी आज 18 मई को जारी किए जाएंगे। वहीं 10वीं के नतीजे 21 मई 2018 को जारी किए जा सकते हैं। नतीजे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर देखे जा सकेंगे। स्टूडेंट्स शाम 5 बजे से बोर्ड की वेबसाइट पर अपना रिजल्ट देख सकेंगे। 12वीं की परीक्षाएं BSEH ने 7 मार्च से 3 अप्रैल 2018 के बीच आयोजित हुई थीं। नतीजे आप ऑनलाइन www.bseh.org.in पर देख सकते हैं। इसके अलावा http://www.examresults.net और http://www.indiaresults.com पर भी रिजल्ट देखे जा सकते। वहीं एसएमएस पर भी रिजल्ट देख सकेंगे। चलिए जानते हैं सभी तरीकों के बारे में।
ऑनलाइन नतीजे देखने के लिए www.bseh.org.in, http://www.indiaresults.com या http://www.examresults.net पर जाएं। रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद अपना रोल नंबर डालकर सबमिट करें। रोल नंबर सबमिट सबमिट करते ही नतीजे आपकी स्क्रीन पर खुल जाएंगे। अब इन्हें डाउनलोड करके प्रिंट निकाला जा सकता है। नतीजे जारी होने के बाद वेबसाइट पर ट्रैफिक काफी बढ़ जाएगा। ऐसे में विद्यार्थियों को नतीजे देखने में परेशानी हो सकती है। ऐसी स्थिति में आपके लिए थर्ड पार्टी वेबसाइट्स पर लॉगइन करना ज्यादा फायदेमंद होगा। यहां आप नतीजे आसानी से देख सकेंगे। अगर फिर भी नतीजे नहीं देख पा रहे हैं तो कुछ देर बाद लॉगिन करें।
HBSE 12th Result 2018 Live Updates
एसएमएस पर भी आप रिजल्ट देख सकते हैं। इसके लिए 12वीं के छात्र मोबाइल फोन के मैसेज बॉक्स में टाइप करें -RESULTHB12ROLLNUMBER- और इसे 56263 नंबर पर एसएमएस करें। नतीजे आपके फोन पर होंगे।

Highlights
इस वर्ष 12वीं की परीक्षा में 2,46,462 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए थे। परीक्षाएं 7 मार्च से 2 अप्रैल 2018 के बीच चली थी।
हरियाणा बोर्ड 10वीं के नतीजे 21 मई को जारी हो सकते हैं। 10वीं परीक्षा में लगभग 3,83,499 विद्यार्थी सम्मिलित हुए थे। 10वीं की परीक्षा 08 से 31 मार्च, 2018 के बीच हुई थी। गत वर्ष नतीजे 22 मई 2017 को घोषित किए गए थे।
हरियाणा बोर्ड उन छात्रों को ओपन लर्निंग की सुविधा देता है जो रेग्यूलर पढ़ाई नहीं कर सकते। इसके अलावा बोर्ड D.Ed के करिक्युलम में सुधार का काम भी करता है और साथ ही शिक्षकों के लिए स्पेशल ओरिएंटेशन प्रोग्राम भी चलाता है।
परीक्षार्थी अपने नतीजे indiaresults.com पर भी देख सकेंगे।
बोर्ड से स्कूल्स का समय से अफिलेशन कराना, परीक्षाओं का आयोजन, रि-चेकिंग, ओपन स्कूलिंग के तहत कॉन्टैक्ट प्रोग्राम इवेलुएशन को प्रोमोट करना समेत अन्य कई महत्वपूर्ण काम बोर्ड की जिम्मेदारी है।
आपको बता दें बोर्ड ने सेमेस्टर सिस्टम की शुरुआत 2006-2007 में की थी। BSEH ऐसा करने वाला भारत का पहला बोर्ड है। इसके अलावा हरियाणा बोर्ड ने सबसे पहले रिलेटिव ग्रेडिंग CCE
(Continuous & Comprehensive Evaluation) शुरू किया था।
बोर्ड ने 12वीं वोकेशनल परीक्षाओं का आयोजन 1990 में शुरू किया। इसके अलावा बोर्ड ने हरियाणा ओपन स्कूल की स्थापना 1994 में की। हरियाणा बोर्ड की परीक्षाओं में लाखों की संख्या में
परीक्षार्थी सम्मलिति होते हैं।
स्कूल्स का सिलेबस और पुस्तकें तैयार करना, परीक्षा का आयोजन कराना, राज्य में शिक्षा के स्तर को बेहतर बनाना यह सब बोर्ड की प्रमुख जिम्मेदारियां हैं। बोर्ड ने मेट्रिक यानी 10वीं की परीक्षा 1970 में पहली बार कराई थी। वहीं मिडिल एग्जामिनेशन 1976 से शुरू हुआ। साथ ही 10+2 यानी कक्षा 12 का पैटर्न और परीक्षाएं 1987 से शुरू हुईं।
Board of School Education Haryana की स्थापना 1969 में हरियाणा ऐक्ट नंबर 11 ऑफ 1969 के तहत हुई थी। इसका मुख्यालय पहले चंडीगढ़ में था जिसे 1981 में भिवानी शिफ्ट किया गया। बोर्ड की शुरुआत महज 100 अधिकारियों से हुई थी। बोर्ड ने सबसे पहले मेट्रिक यानी 10वीं की परीक्षा का आयोजन 1970 में कराया था।
एसएमएस पर नतीजे- एसएमएस से भी नतीजे देखें जा सकते हैं। यह तरीका काफी आसान है। 12वीं के छात्रों को मोबाइल फोन के मैसेज बॉक्स में जाकर-RESULTHB12ROLLNUMBER- टाइप कर 56263 नंबर पर सेंड करना होगा। वहीं 10वीं के छात्र भी -RESULTHB10ROLLNUMBER- टाइप कर 56263
पर एसएमएस सेंड कर अपने नतीजे देख सकेंगे।