HBSE 12th Result 2018, Haryana Board Bhiwani 12th Result 2018: नवीन और हीना रहे टॉपर्स, अपना रिजल्ट यहां करें चेक
HBSE BSEH 12th Result 2018 Live, hbse bseh haryana board result 2018, www.bseh.org.in, www.hbse.nic.in, www.bseh.org (hbse 12 वीं परिणाम 2018): हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (BSEH) ने 12वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं। परीक्षार्थी अपना रिजल्ट बोर्ड की वेबसाइट पर देख सकते हैं।

HBSE BSEH Bhiwani 12th Result 2018, www.bseh.org.in (hbse 12 वीं परिणाम 2018): हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (BSEH) ने आज (18 मई) 12वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए है। जिन छात्रों ने 12वीं की परीक्षा दी थी, वे अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर देख सकते हैं। रिजल्ट शाम 5 बजे के बाद बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर देखे जा सकते हैं। बता दें बोर्ड के एक अधिकारी ने इंडियन एक्सप्रेस डॉट कॉम से बातचीत में नतीजे 18 मई को जारी होने की पुष्टि की थी। बोर्ड के अनुसार, 10वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे 21 मई को घोषित किए जाएंगे। नतीजे आप बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर देख सकते हैं। 12वीं की बोर्ड परीक्षा 7 मार्च से 3 अप्रैल 2018 के बीच हुई थीं। ऑनलाइन नतीजे आप www.bseh.org.in पर देख सकते हैं। इसके अलावा थर्ड पार्टी पोर्टल जैसे www.examresults.net और www.indiaresults.com पर भी रिजल्ट देखे जा सकते हैं। चलिए जानते हैं ऑनलाइन नतीजे देखने का तरीका।
ऑनलाइन नतीजे देखने के लिए www.bseh.org.in, www.indiaresults.com या www.examresults.net पर जाएं। यहां होम पेज पर 12वीं का रिजल्ट देखने के लिए लिंक दिखेगा। उस लिंक पर क्लिक करें। अब नया पेज खुल जाएगा। अब अपना रोल नंबर आदि डालकर सबमिट कर दें। अब आपका रिजल्ट आपके सामने होगा। वहीं SMS पर भी आप रिजल्ट्स देख सकते हैं। इसके लिए 12वीं के छात्र अपने मोबाइल फोन के मैसेज बॉक्स में जाकर टाइप करें -RESULTHB12ROLLNUMBER- और 56263 नंबर पर सेंड कर दें।
Highlights
राज्य के शिक्षा मंत्री राम बिलास शर्मा ने 12वीं कक्षा के घोषित परीक्षा परिणाम में पास होने वाले तथा तीनों संकायों में शीर्ष स्थानों पर आने वाले विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि इस बार ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों का उत्तीर्ण प्रतिशत शहरी क्षेत्र से अधिक रहा है जिससे यह पता चलता है कि ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिभाओं की कमी नहीं है।
इस बार भी राज्य में ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालयों का परीक्षा परिणाम शहरों से बेहतर रहा। बोर्ड द्वारा पहली बार प्रमाण-पत्र व अंकतालिका को डिजिटल लॉकर में सुरक्षित रखने का निर्णय लिया गया है, जिसे आवश्यकतानुसार बोर्ड की वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकेगा। इससे परीक्षार्थियों को अगली कक्षा में प्रवेश लेने में परेशानी नहीं होगी। इस परीक्षा में विज्ञान संकाय में प्रथम स्थान पर हिसार के नवीन, वाणिज्य संकाय में प्रथम स्थान पर कैथल के जाखौली अडा की मोनिका और कला संकाय में एस.डी. कन्या महाविद्यालय, नरवाना की छात्रा गुरमीत ने पहला स्थान हासिल किया।
1- मोनिका 484/500
2- जसविंदर सिंह 483/500
3- तुशार 483/500
4- मानसी गोयल 483/500
5-लोविश 482/500
6- अदिति 482/500
Board of School Education Haryana की स्थापना 1969 में हरियाणा ऐक्ट नंबर 11 ऑफ 1969 के तहत हुई थी। इसका मुख्यालय पहले चंडीगढ़ में था जिसे 1981 में भिवानी शिफ्ट किया गया। बोर्ड की शुरुआत महज 100 अधिकारियों से हुई थी। बोर्ड ने सबसे पहले मेट्रिक यानी 10वीं की परीक्षा का आयोजन 1970 में कराया था।
2017 में सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों का रिजल्ट 66.38 प्रतिशत और प्राइवेट स्कूलों का रिजल्ट 63.16 प्रतिशत रहा था। 2017 में लड़कियों का पास प्रतिशत 73.44 था। जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 57.58 था। सरकारी स्कूलों का रिजल्ट 65.57 फीसदी रहा था।
कॉमर्स में कैथल की मोनिका कुमारी ने 484 अंक लाकर टॉप किया है। ओवरऑल दोनों टॉपर्स साइंस स्ट्रीम के हैं। आर्ट्स में जींद जिले के सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले गुरमीत ने 489 अंकों के साथ टॉप किया है।
- हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन की ऑफिशियल वेबसाइट www.bseh.org.in पर जाएं- होम पेज पर दिए गए HBSE Class 12 Result संबंधी लिंक पर क्लिक करें।- आपना नाम, रोल नंबर आदि विवरण डालें।- स्क्रिन पर रिजल्ट आ जाएगा। रिजल्ट का प्रिंट आउट निकाल लें।
बोर्ड की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, शाम 5 बजे तक वेबसाइट पर नतीजे अपलोड कर दिए जाएंगे। उसके बाद छात्र इंटरनेट, एसएमएस व अन्य माध्यमों से अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे।
बोर्ड के अनुसार, हिसार के नवीन और हीना ने टॉप किया है। दूसरी टॉपर महेंद्रगढ़ से स्वीटी हैं और तीसरा स्थान जींद से गुरमीत ने हासिल किया है। स्टूडेंट्स ऑनलाइन और ऑफलाइन अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे।
SMS से हरियाणा बोर्ड (BSEH 12th result 2018) का 12वीं का रिजल्ट जानने के लिए छात्र अपने मोबाइल फोन के मैसेज बॉक्स में जाकर RESULTHB12 टाइप करें इसके बाद अपना रोल नंबर लिखें और उसे 56263 पर भेज दें। कुछ ही पलों में रिजल्ट आपके मोबाइल की स्क्रीन पर होगा।उदाहरण- RESULTHB12 ROLL NUMBER Send to 56263
आज रिजल्ट साइंस, आर्ट और कॉमर्स का रिजल्ट आने वाला है। एक बार रिजल्ट जारी होने के बाद सप्लीमेंट्री एग्जाम की तारीख भी बोर्ड की तरफ से जारी कर दी जाएंगी। रिजल्ट जारी होने के बाद जो लोग अपने नंबरों से संतुष्ट नहीं हैं वह इंप्रूवमेंट के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
इस साल नकल के केस में कमी आई है। इस साल नकल के 4,976 केस दर्ज किए गए। यह पिछले सालों की तुलना में कम हैं। पिछले साल नकल के 5,300 मामले आए थे। इस साल 10 क्लास के 1.18 लाख स्टूडेंट्स ओपन स्कूलिंग वाले थे।
रिजल्ट जारी होने के बाद आंसर सीट की फोटोकॉपी के लिए स्टूडेंट्स को 60 दिन के अंदर अंदर अप्लाई करना होगा। इसके लिए स्टूडेंट्स को 500 रुपए की फीस भी देनी होगी। इसके साथ वेबसाइट पर दिया गया फॉर्म भी भरकर देना होगा।
साल 2017 में 10वीं क्लास के कुल 3,18,000 स्टूडेंट्स ने एग्जाम दिए थे। इनमें करीब 1,75,000 लड़के और 1,43,000 लड़कियां शामिल थीं। वहीं इसके लिए कुल 3,83,499 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था।
10 मिनट में जारी होने वाला है रिजल्ट। पिछले साल का पासिंग परसेंटज काफी कम रहा था। पिछले साल सरकारी स्कूलों का रिजल्ट 65.57 फीसदी रहा था। वहीं प्राइवेट स्कूलों का रिजल्ट 63.16 फीसदी रहा था।
नतीजे जारी होने के बाद वेबसाइट पर ट्रैफिक काफी बढ़ जाएगा। ऐसे में विद्यार्थियों को नतीजे देखने में परेशानी हो सकती है। ऐसी स्थिति में आपके लिए थर्ड पार्टी वेबसाइट्स पर जाना ज्यादा फायदेमंद होगा। यहां आप नतीजे आसानी से देख सकेंगे।
2017 में प्राइवेट स्कूलों का रिजल्ट 63.16 प्रतिशत रहा था। वहीं सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों का रिजल्ट 66.38 प्रतिशत रहा था। सरकारी स्कूलों का रिजल्ट 65.57 फीसदी रहा था। 2017 में लड़कों का पास प्रतिशत 57.58 था। जबकि लड़कियों का पास प्रतिशत 73.44 था।
सामान्यतः बोर्ड 60 दिन में परीक्षा का रिजल्ट घोषित करता है लेकिन इस बार पहले ही रिजल्ट घोषित किया जा रहा है। इसीलिए बोर्ड अपना रिजल्ट जल्दी जारी कर रहा है। यह इसलिए किया जा रहा है ताकि स्टूडेंट्स को आगे चलकर यूनिवर्सिटीज आदि में एडमिशन लेने में दिक्कत न हो।
हरियाणा बोर्ड में पहली बार ऐसा हुआ था कि इसने 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं एक साथ कराई थीं। 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं में लगभग 8 लाख 25 हजार 740 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। बोर्ड ने इस परीक्षा में काफी नकलचियों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की थी, ताकि बोर्ड की परीक्षा नकल रहित और अकल सहित हो सके।
हरियाणा बोर्ड की 12वीं की परीक्षा देने वाले 2 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स का इंतजार आज खत्म हो जाएगा। आज हरियाणा बोर्ड का 12वीं का रिजल्ट आ जाएगा। आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस तीनों स्ट्रीम का रिजल्ट आज दोपहर तक जारी हो सकते हैं। रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट बोर्ड की वेबसाइट bseh.org.in पर चेक कर सकेंगे।
साल 2017 में 12वीं में लड़कियों ने बाजी मारी थी। पिछले से लड़कियों का पास परसेंटेज 73.44 फीसदी था। वहीं लड़कों का पासिंग परसेंटेज 57.58 फीसदी था। इस तरह साल 2017 का कुल पासिंग परसेंटेज 64.50 फीसदी थी।
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की स्थापना 1969 में हुई थी और पहली बार 10वीं क्लास की परीक्षा का आयोजन 1970 में किया था। बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा, मध्य विद्यालय परीक्षा आदि का आयोजन करता है। 12वीं क्लास के लिए बोर्ड ने पहली बार 1976 में परीक्षा का आयोजन किया था।
इस बार राज्य में 4976 नकल के मामले भी सामने आए। BSEH के चेयरमैन जगबीर सिंह ने कहा था कि नकल के मामलों को नियंत्रित करने के लिए इस बार जरुरी कदम उठाए गए। जैसे कि सुपरवाइजर्स और पुलिस की संख्या में बढ़ोतरी की गई। इसके अलावा फ्लाइंग स्क्वॉड भी लगाए गए।
हाई स्कूल और इंटरमीडिएट रिटल्ट की घोषणा करने के अलावा बीएसईएच D.L.Ed के इवैलुएशन पर भी नजर बनाए हुए है। सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी (academic, re-appear, open school) का रिजल्ट जुलाई 2018 को ऑनलाइन जारी किया जाएगा।
10वीं और 12वीं परीक्षाओं में 8 लाख 25 हजार परीक्षार्थी शामिल हुए। 10वीं परीक्षा में 3,83,499 स्टूडेंट्स ने और 12वीं परीक्षा में 2,46,462 स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया था। 1.18 लाख ने 10वीं ओपन स्कूलिंग और 77,586 ने 12वीं ओपन स्कूलिंग से एग्जाम दिया था।
परीक्षा के लिए पूरे प्रदेश में 1,758 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षाओं के संचालन के लिए 22,815 सुपरवाइजर और 1,758 केंद्र अधीक्षक नियुक्त किए गए थे। वहीं परीक्षा केंद्रों के निरीक्षण के लिए 334 फ्लाइंग स्क्वॉड बनाए गए थे।
2017 में सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों का रिजल्ट 66.38 प्रतिशत और प्राइवेट स्कूलों का रिजल्ट 63.16 प्रतिशत रहा था। 2017 में लड़कियों का पास प्रतिशत 73.44 था। जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 57.58 था। सरकारी स्कूलों का रिजल्ट 65.57 फीसदी रहा था।
हरियाणा बोर्ड HBSE की ऑफिशियल वेबसाइट bseh.org.in पर जाएं।Haryana Board 12th Result 2018 के लिंक पर क्लिक करें।अपना रोल नंबर और मांगी गईं जरुरी डिटेल्स डालकर सबमिट पर क्लिक करें। अब रिजल्ट आपके सामने होगा।
बोर्ड चेयरमैन डॉ. जगबीर सिंह ने बताया कि सामान्यतः बोर्ड 60 दिन में परीक्षा का रिजल्ट घोषित करता है लेकिन इस बार पहले ही रिजल्ट घोषित किया जा रहा है। इसीलिए बोर्ड अपना रिजल्ट जल्दी जारी कर रहा है।
इस साल करीब 8 लाख स्टूडेंट्स ने बोर्ड एग्जाम दिया है। 12वीं का एग्जाम करीब 2 लाख 46 हजार स्टूडेंट्स ने दिया। ओपन स्कूल बोर्ड के 12वीं में करीब 77 हजार स्टूडेंट्स थे। 2017 में 64.5 फीसदी बच्चे 12वीं बोर्ड एग्जाम में सफल हुए थे। 73.44 प्रतिशत लड़कियां और 57.58 प्रतिशत लड़के पास हुए थे।
इस बार पहली बार बोर्ड ने दसवीं और बारहवीं की परीक्षा एक साथ करवाई थी। इन दोनों परीक्षाओं में लगभग 8 लाख 25 हजार 740 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी। बोर्ड ने इस परीक्षा में काफी नकलचियों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की थी, ताकि बोर्ड की परीक्षा नकल रहित और अकल सहित हो सके।
SMS से हरियाणा बोर्ड (BSEH 12th result 2018) का 12वीं का रिजल्ट जानने के लिए छात्र अपने मोबाइल फोन के मैसेज बॉक्स में जाकर RESULTHB12 टाइप करें इसके बाद अपना रोल नंबर लिखें और उसे 56263 पर भेज दें। कुछ ही पलों में रिजल्ट आपके मोबाइल की स्क्रीन पर होगा।उदाहरण- RESULTHB12 ROLL NUMBER Send to 56263
बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा, हरियाणा बोर्ड 12वीं के 2 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स का इंतजार आज खत्म हो जाएगा। आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस तीनों स्ट्रीम का रिजल्ट आज दोपहर तक जारी हो सकते हैं। रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट बोर्ड की वेबसाइट bseh.org.in पर चेक कर सकेंगे।
इस साल 12वीं परीक्षा में 2,46,462 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। परीक्षा 7 मार्च से 2 अप्रैल तक चली थीं। हरियाणा शिक्षा बोर्ड भिवानी हरियाणा बोर्ड 12वीं की परीक्षाओं का आयोजन कराता है। रिजल्ट (haryana board results 2018) बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर भी चेक किए जा सकेंगे।
HBSE ने हरियाणा बोर्ड 12th का रिजल्ट पिछले साल 18 मई को घोषित किया था। पिछले साल रिजल्ट 64.5% रहा ता। पिछले साल हरियाणा बोर्ड 12वीं परीक्षा 2017 में 2,10,867 छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे। इसके अलावा 1,36,008 स्टूडेंट्स पास हुए थे।