BSEB Time Table 2025 released, Direct Link to Download: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं की अंतिम परीक्षा तारीखों का इंतजार खत्म करते हुए बीएसईबी बोर्ड डेटशीट 2025 को जारी कर दिया है। बीएसईबी के अध्यक्ष आनंद किशोर ने आज, 7 दिसंबर 2024 को बिहार बोर्ड परीक्षा  2025 के लिए इंटर और मैट्रिक की डेटशीट जारी कर दी है। इन बोर्ड परीक्षाओं में भाग लेने वाले छात्र आधिकारिक बीएसईबी वेबसाइट secondary.biharboardonline.com पर जाकर अपनी डेटसीट को डाउनलोड कर सकते हैं।

बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट के अलावा छात्र Jansatta.com/education पर दिए गए डायरेक्ट लिंक और बताई गई स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस को फॉलो करके अपनी कक्षा के अनुसार  बीएसईबी बोर्ड एग्जाम टाइम टेबल 2025 को डाउनलोड कर सकेंगे।

BSEB Datesheets 2025:  कब और कहां जारी होंगे बीएसईबी बोर्ड रिजल्ट ?

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा बीएसईबी बोर्ड रिजल्ट 2025 को समिति सभागार, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति मुख्य भवन, सिन्हा लाइब्रेरी रोड, पटना में जारी किया जाएगा, जिसे बीएसईबी अध्यक्ष आनंद किशोर मीडिया के सामने जारी करेंगे।

Direct Link for SSC GD Constable Final Result 2024

BSEB Datesheet 2025:  पिछले साल कब जारी हुई थी बीएसईबी डेटशीट

इस साल बोर्ड परीक्षाएं फरवरी के मध्य में शुरू होने वाली हैं। पिछले साल, बिहार बोर्ड कक्षा 10 की थ्योरी परीक्षाएं 15 फरवरी, 2024 को मातृभाषा के पेपर के साथ शुरू हुई थी, जबकि कक्षा 12 की परीक्षाएं 1 फरवरी, 2024 को शुरू हुई थीं।

Direct Link for UPSC Mains Result 2024

BSEB Datesheet 2025:  कितनी शिफ्ट में हुई थी परीक्षाएं ?

बिहार बोर्ड द्वारा कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन दो शिफ्ट में किया था, जिसमें पहली शिफ्ट सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक चली और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:15 बजे तक चली।

BSEB Datesheet 2025:  कैसे डाउनलोड करें बीएसईबी टाइम टेबल ?

बिहार बोर्ड 10वीं, 12वीं अंतिम परीक्षा टाइम टेबल 2025 को यहां बताई गई स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस को फॉलो करके डाउनलोड किया जा सकता है।

Direct Link to Download, BSEB Time Table 2025

स्टेप 1. आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं।

स्टेप 2. होम पेज पर मौजूद बीएसईबी कक्षा 10वीं या 12वीं टाइम टेबल में अपना विकल्प चुनें और लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3. अब कंप्यूटर स्क्रीन पर बीएसईबी टाइम टेबल 2025 खुल जाएगा, जिसे डाउनलोड करें और उसका प्रिंट आउट निकालकर रखें।