बिहार सक्षमता परीक्षा फेज-5 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू हो गया है। बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने 31 दिसंबर को इससे जुड़ी एक अधिसूचना जारी की और अधिसूचना जारी होने के साथ ही इस एग्जाम के लिए पंजीकरण प्रक्रिया भी शुरू हो गई। जो भी इच्छुक और पात्र कैंडिडेट इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं वह BSEB की आधिकारिक वेबसाइट bsebsakshamta.com पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरा कर सकते हैं।

क्यों आयोजित होती है यह परीक्षा?

यह परीक्षा बिहार में लोकल बॉडीज़ के तहत प्राइमरी, मिडिल, सेकेंडरी और हायर सेकेंडरी स्कूलों में काम करने वाले टीचरों के लिए एक प्रतियोगी परीक्षा है। इस परीक्षा को पास करने के बाद कैंडिडेट भर्ती के लिए आवेदन करने के पात्र हो जाएंगे। जो टीचर पिछली सक्षमता परीक्षाओं में फेल हो गए थे या शामिल नहीं हुए थे, वे भी इस फेज में अप्लाई करने के एलिजिबल हैं। परीक्षा CBT मोड में होगी और विस्तृत शेड्यूल बाद में ऑफिशियल वेबसाइट पर ही जारी किया जाएगा।

HTET 2026: हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा रजिस्ट्रेशन के लिए आधार कार्ड जरूरी नहीं, बोर्ड ने जारी की अधिसूचना

आवेदन करने की यह है लास्ट डेट

इस परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले इच्छुक और पात्र उम्मीदवार 9 जनवरी 2026 तक ही आवेदन कर सकते हैं। आवेदन शुल्क जमा करने के लिए भी 9 जनवरी 2026 तक का ही समय मिला है। अभी इस परीक्षा का विस्तृत शेड्यूल यानी कि यह परीक्षा कब आयोजित होगी इस बारे में जानकारी नहीं दी गई है। परीक्षा की तारीख जल्द ही घोषित की जाएगी। इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड भी जारी होंगे।

कितना लगेगा आवेदन शुल्क?

BSEB सक्षमता परीक्षा 5th फेज़ के लिए एप्लीकेशन फीस सभी कैटेगरी के लिए एक जैसी है, जिसमें जनरल, BC, EBC, EWS, SC, ST, और PwD ग्रुप के कैंडिडेट को Rs 1100 देने होंगे।