बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने 2026 में होने वाली कक्षा 12वीं की वार्षिक परीक्षा के लिए होने वाले छात्रों के रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट को आगे बढ़ा दिया है। अभी तक रजिस्ट्रेशन करने की लास्ट डेट 28 अगस्त थी, लेकिन बोर्ड ने अब इस डेडलाइन को 3 सितंबर 2025 तक बढ़ा दिया है। जिन छात्रों का अभी तक पंजीकरण पूरा नहीं हुआ है वह ऑनलाइन अपना पंजीकरण पूरा करा सकते हैं। यह प्रक्रिया स्कूल की ओर से पूरी की जाएगी।
इस वेबसाइट पर जाकर पूरा करें पंजीकरण
स्कूलों की ओर से इस प्रक्रिया को पूरा करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट seniorsecondary.biharboardonline.com पर जाना होगा। पंजीकरण निर्धारित शुल्क के साथ पूरा किया जाना चाहिए। BSEB कक्षा 12वीं बोर्ड 2026 परीक्षा के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि 3 सितंबर है, जबकि पंजीकृत छात्रों की सूची की हस्ताक्षरित और मुहर लगी हार्ड कॉपी BSEB कार्यालय में जमा करने की अंतिम तिथि 1 सितंबर, 2025 निर्धारित की गई है।
रजिस्ट्रेशन क्यों है जरूरी?
बता दें कि यह रजिस्ट्रेशन करना बहुत जरूरी है। तीन सितंबर तक जिन विद्यार्थियों का पंजीकरण फार्म नहीं भरा जाएगा उन्हें बोर्ड एग्जाम में बैठने की भी अनुमति नहीं मिलेगी। इसी रजिस्ट्रेशन के आधार पर बोर्ड की ओर से छात्रों के प्रवेश पत्र जारी किए जाएंगे। इस पंजीकरण प्रक्रिया में स्कूलों को छात्रों की जानकारी बोर्ड को देनी होगी।
पंजीकरण प्रक्रिया के दौरान यदि किसी तरह की कठिनाई आती है तो आप हेल्पलाइन पर संपर्क कर सकते हैं। मैट्रिक से संबंधित प्रश्नों के लिए हेल्पलाइन नंबर 0612-2232074 और इंटरमीडिएट से संबंधित प्रश्नों के लिए 0612-2230039 है। जिन छात्रों ने पहले आवेदन पत्र जमा कर दिए हैं, उन्हें बीएसईबी डमी पंजीकरण कार्ड प्रदान करेगा और 8 सितंबर, 2025 तक सुधार की अनुमति देगा।