बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) के अध्यक्ष आनंद किशोर ने शनिवार को BSEB कार्यालय, सिन्हा लाइब्रेरी रोड, पटना के मुख्य भवन के सभागार में कंपार्टमेंट और विशेष परीक्षा का रिजल्ट जारी किया। इस साल जिन बच्चों ने कंपार्टमेंट परीक्षा में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी वह BSEB की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.com पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

मैट्रिक स्पेशल परीक्षा में 52.20 प्रतिशत बच्चे पास

बता दें कि BSEB मैट्रिक स्पेशल परीक्षा में 8830 विद्यार्थी शामिल हुए थे जिसमें से 4609 विद्यार्थियों ने परीक्षा पास कर ली है। इसमें 2,919 छात्र और 1,690 छात्राएं हैं। मैट्रिक विशेष परीक्षा का पास प्रतिशत 52.20 फीसदी रहा। मैट्रिक विशेष परीक्षा परिणाम में 1,396 बच्चे फर्स्ट डिविजन से पास हुए हैं। 1,182 विद्यार्थियों को सेकेंड डिविजन मिली है जबकि 854 विद्यार्थियों को थर्ड डिविजन मिली है।

JAC 12th Result 2025 Out: झारखंड बोर्ड 12वीं साइंस और कॉमर्स का रिजल्ट जारी, जानें कितने प्रतिशत बच्चे हुए पास

कंपार्टमेंट एग्जाम में सिर्फ 32.93 फीसदी बच्चे पास

वहीं मैट्रिक (10वीं) की कंपार्टमेंट परीक्षा में इस साल कुल 52,552 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे जिसमें से कुल 17,309 विद्यार्थी ही परीक्षा पास कर पाए हैं। 10वीं मैट्रिक कंपार्टमेंट परीक्षा का पास प्रतिशत सिर्फ 32.93 फीसदी रहा।

बिहार बोर्ड 12वीं कंपार्टमेंट एग्जाम का कैसा रहा रिजल्ट?

इस साल बिहार बोर्ड इंटर की कंपार्टमेंट परीक्षा में कुल 61.13% छात्रों ने सफलता हासिल की है। इंटर कंपार्टमेंट परीक्षा में 45,524 छात्र शामिल हुए, जिनमें से कुल 27,829 छात्र – 12,650 लड़के और 15,179 लड़कियां – पास हुए।

इंटर स्पेशल परीक्षा का रिजल्ट

वहीं इंटर की स्पेशल परीक्षा में कुल 55.31 प्रतिशत बच्चे पास हुए हैं। इंटर स्पेशल परीक्षा में 6,624 (3,964 लड़के और 2,660 लड़कियां) छात्र शामिल हुए थे, जिनमें से 3,664 छात्र – 2,087 लड़के और 1,577 छात्राएं – पास हुए।