बिहार में इन दिनों बोर्ड एग्जाम के रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। इस साल राज्य में 12वीं की बोर्ड परीक्षा 1 फरवरी से शुरू होकर 15 फरवरी तक चली थी। वहीं 10वीं की परीक्षा 17 से शुरू होकर 25 फरवरी तक चली थी। अब अगर बात करें रिजल्ट जारी होने की संभावित तिथियों की तो 12वीं का रिजल्ट 27 से 31 मार्च के बीच में और 10वीं का रिजल्ट अप्रैल के पहले सप्ताह में जारी किया जा सकता है।

इस साल टॉपर्स को मिलेगी दोगुनी राशि

बता दें कि इस बार बिहार बोर्ड का रिजल्ट काफी खास रहने वाला है क्योंकि इस साल बिहार सरकार बोर्ड एग्जाम के टॉपर्स को डबल इनामी राशि देने वाली है। जी हां, पिछले साल टॉपर्स को जो इनाम मिलता था इस साल से उसे डबल किया जा रहा है। बिहार सरकार ने पिछले साल ही यह घोषणा कर दी थी कि 2025 से बोर्ड एग्जाम के टॉपर्स को दोगुनी राशि दी जाएगी।

इंतजार खत्म! इन तारीखों में जारी होगा बिहार बोर्ड 12वीं इंटर का परिणाम, कहां और कैसे सबसे तेज मिलेंगे नतीजे

किसे कितनी मिलेगी राशि?

इस घोषणा के अनुसार, बिहार बोर्ड इस साल 10वीं और 12वीं कक्षा के टॉपर्स को 2 लाख रुपये का नकद पुरस्कार देगा। यह इनामी राशि पिछले साल 1 लाख रुपए थी।

फर्स्ट पोजिशन पाने वाले छात्र को पैसों के साथ-साथ लैपटॉप, सर्टिफिकेट और मेडल भी मिलेगा।

दूसरे स्थान पर आने वाले छात्रों के लिए पुरुस्कार राशि 1.5 लाख रुपए कर दी गई है जो कि पिछले साल 75 हजार थी।

तीसरे स्थान पर आने वाले छात्रों को 50,000 रुपये की जगह 1 लाख रुपये मिलेंगे। 10वीं कक्षा में चौथे से 10वें स्थान पर आने वाले छात्रों को 30,000 रुपये का इनाम मिलेगा।

रिजल्ट जारी होने के बाद कहां करें चेक?

बिहार बोर्ड 12वीं के नतीजों को लेकर बड़े स्तर पर तैयारी की हुई है, जिसके इंटर के नतीजों को बिहार एजुकेशन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.com पर अपलोड करने के अलावा seniorsecondary.biharboardonline.com, results.biharboardonline.com पर भी अपलोड किए जाएंगे। चार जगहों पर रिजल्ट जारी करने के कदम के पीछे छात्रों की सुविधा और वेबसाइट को भारी ट्रैफिक के चलते हैंग या सर्वर डाउन होने से बचाने की सोच भी शामिल है।