बिहार में अगले साल यानी 2025 में होने वाली बोर्ड परीक्षाओं की पूरी डेटशीट अभी जारी नहीं हुई है। जिन स्टूडेंट्स ने बोर्ड एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है वह शेड्यूल का इंतजार कर रहे हैं। उनका यह इंतजार अब बहुत जल्द ही खत्म होने वाला है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) किसी भी वक्त 10वीं और 12वीं के बोर्ड एग्जाम की डेटशीट जारी कर सकती है। बता दें कि बोर्ड एग्जाम फरवरी-मार्च के बीच आयोजित किए जाएंगे।

बिहार बोर्ड के अधिकारी ने दी जानकारी

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) के एक अधिकारी ने indianexpress.com को बताया है कि डेट शीट फाइनल हो चुकी है और हम बस अंतिम मंजूरी का इंतजार कर रहे हैं जैसे ही मंजूरी मिल जाएगी हम पूरा शेड्यूल जारी कर देंगे। बोर्ड के अधिकारी ने कहा कि हम भी नहीं चाहते कि स्टूडेंट ज्यादा समय तक डेटशीट का इंतजार करें क्योंकि उन्हें डेटशीट जारी होने के बाद अपना शेड्यूल बनाना है, हम नहीं चाहते कि उन्हें ज्यादा देर हो जाए।

दो शिफ्ट में हो सकते हैं एग्जाम

बता दें कि बिहार बोर्ड की परीक्षाएं इस बार भी फरवरी के मध्य में शुरू होने का अनुमान है और मार्च के आखिर तक परीक्षाएं चल सकती हैं। 2024 में बिहार बोर्ड कक्षा 10 की सैद्धांतिक परीक्षाएं 15 फरवरी, 2024 को शुरू हुई थी। वहीं कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 1 फरवरी, 2024 को शुरू हुई थीं। परीक्षाएं दो शिफ्ट में आयोजित हुई थी। इस बार भी यही माना जा रहा है कि एग्जाम दो शिफ्ट में आयोजित किए जाएंगे।

कहां और कैसे चेक करें पूरी डेटशीट

बीएसईबी कक्षा 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल डाउनलोड करने की स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस

स्टेप 1. स्टूडेंट सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं।

स्टेप 2. होम पेज पर मौजूद कक्षा 10 या 12 टाइम टेबल में अपना विकल्प चुनकर लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3. अब टाइम टेबल का पीडीएफ स्क्रीन पर खुल जाएगा, जिसे डाउनलोड करें और उसका प्रिंट आउट निकालकर रखें।