बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने बुधवार को 2025 में होने वाली 10वीं और 12वीं की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख को फिर से बढ़ा दिया। हालांकि यह समय सीमा लेट फीस के साथ बढ़ाई गई है। जिन कैंडिडेट्स ने अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं किया है वह ऑफिशियल वेबसाइट secondary.biharboardonline.com पर जाकर पंजीकरण कर सकते हैं।
क्या है नई तारीख?
बता दें कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने रजिस्ट्रेशन की तारीख 28 अक्टूबर तक कर दी है। अभी यह तारीख 21 अक्टूबर थी, लेकिन अब नई तारीख 28 अक्टूबर है। इससे पहले समय सीमा 27 सितंबर थी, जिसे फिर 21 अक्टूबर तक बढ़ा दिया गया और अब इसे 28 अक्टूबर तक बढ़ा दिया गया है। इसके अतिरिक्त, भुगतान की समय सीमा भी 19 अक्टूबर से बढ़ाकर 26 अक्टूबर कर दी गई है।
स्कूल के द्वारा भरे जाएंगे फॉर्म
BSEB की आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, रजिस्ट्रेशन फॉर्म छात्रों की ओर से संबंधित स्कूलों के प्रमुखों द्वारा भरे जाएंगे। स्कूल अधिकारियों को अपना यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर लॉग इन करना होगा और फिर पंजीकरण फॉर्म पूरा करना होगा।
बता दें कि बिहार बोर्ड की 2025 की कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा के लिए पंजीकरण कराने वाले सामान्य वर्ग के छात्रों को 1,010 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा। आरक्षित श्रेणियों के छात्रों को 895 रुपये का भुगतान करना होगा।