बिहार में 10वीं बोर्ड की परीक्षा देने वाले छात्रों के रिजल्ट का इंतजार बहुत जल्द खत्म होने वाला है। बिहार स्कूल एजुकेशन बोर्ड 12वीं के नतीजे घोषित करने के बाद अब 10वीं के रिजल्ट की तैयारी कर रहा है। हालांकि तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है। 15 फरवरी से 28 फरवरी तक आयोजित हुई परीक्षा के रिजल्ट का इंतजार 16 लाख से अधिक छात्रों को है। मैट्रिक परीक्षाओं में इस साल 16 लाख 94 हजार 781 ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी, जो अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। पिछले साल मैट्रिक परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स की संख्या 16,10,657 थी।

आज हो सकती है तारीख की घोषणा

बिहार बोर्ड 10वीं के रिजल्ट की तारीख की घोषणा बिहार बोर्ड की ओर से आज की जा सकती है। बीएसईबी से आई लेटेस्ट अपडेट के अनुसार, बिहार बोर्ड 10वीं के परिणामों को जारी करने का नोटिफिकेशन किसी भी वक्त जारी किया जा सकता है। उस नोटिफिकेशन में बोर्ड की ओर से तारीख का ऐलान किया जाएगा। फिर उस तारीख को BSEB अध्यक्ष आनंद किशोर प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से रिजल्ट की घोषणा करेंगे।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्या जानकारी देगा बिहार बोर्ड?

बिहार बोर्ड की प्रेस कॉन्फ्रेंस में 10वीं के परिणाम की घोषणा की जाएगी। इसके अलावा पीसी में परीक्षा से पहले और परीक्षा के बाद की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी जाएगी। साथ ही इस साल का पासिंग पर्सेंटेज बताया जाएगा। लड़के और लड़कियों का पासिंग प्रतिशत भी इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया जाएगा। साथ ही टॉपर्स के नाम की सूची भी इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में जारी होगी। उत्तर पुस्तिकाओं के पुनर्मूल्यांकन और कंपार्टमेंट परीक्षा के बारे में विवरण भी इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिया जाएगा।

बिहार बोर्ड 10वीं के पिछले पांच साल में कब और किस टाइम आए नतीजे

2023- 31 मार्च दोपहर 1:30 बजे.

2022- 31 मार्च दोपहर 3:00 बजे

2021- 5 अप्रैल दोपहर 3:30 बजे

2020- 26 मई दोपहर 12:30 बजे

2019- 6 अप्रैल दोपहर 1 बजे