Bihar Board BSEB 10th Result 2018: बिहार बोर्ड ने आज 10वीं यानी मैट्रिक परीक्षा के रिजल्ट जारी कर दिए। 17 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स का इंतजार आज खत्म हो गया है। स्टूडेंट्स अपने रिजल्ट Bihar Board BSEB ऑफिशियल बेवसाइट, एसएमएस और स्मार्टफोन ऐप्स के जरिए देख सकते हैं। हम आपको बताएंगे तीनों तरीकों के बारे में जिनसे आप रिजल्ट देख सकते हैं। सबसे पहले जानते हैं ऑनलाइन तरीका। ऑनलाइन नतीजे देखने के लिए http://www.biharboard.ac.in, http://www.biharboardonline.bihar.gov.in, http://www.bsebssresult.com/bseb/, examresults.net/bihar/ और bihar.indiaresults.com पर जाएं। ‘Bihar Board BSEB 10th Result 2018, बिहार बोर्ड मैट्रिक 10वीं रिजल्ट 2018’ के लिंक पर क्लिक करें। अपना रोल नंबर सबमिट करने के बाद आप नतीजे देख सकते हैं। रिजल्ट का प्रिंट निकाल लें।
एसएमएस पर रिजल्ट: 10वीं के विद्यार्थी SMS पर भी अपने नतीजे देख सकते हैं। SMS से नतीजे देखने के लिए अपने मोबाइल फोन के मैसेज बॉक्स में जाकर टाइप करें – BSEB10<space>ROLLNUMBER- और इसे 56263 नंबर पर सेंड कर दें। नतीजे आपको फोन पर एसएमएस के जरिए मिल जाएंगे। अब जानते हैं ऐप्स के जरिए रिजल्ट देखने का तरीका। स्मार्ट फोन यूजर्स अपने फोन की एप्लिकेशन स्टोर में जाएं। सर्च बॉक्स में जाकर टाइप करें Bihar Board BSEB Result. आपके सामने सामने कई रिजल्ट ऐप्स डाउनलोड करने के ऑपशन आएंगे। रेटिंग्स के हिसाब से बेस्ट ऐप चुनें। डाउनलोड कर इंस्टॉल करें। अपना रोल नंबर रजिस्टर करांए। नतीजे जारी होने पर आपको रिजल्ट अलर्ट मिलेगा। आपको बता दें 10वीं के नतीजे 20 जून को जारी होने थे लेकिन मैट्रिक परीक्षा की 42 हजार से अधिक उत्तरपुस्तिकाएं गायब होने के बाद नतीजे की तारीख को आगे बढ़ाना पड़ा।
Bihar Board 10th Result 2018 Live Updates


