बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने 10वीं मैट्रिक परीक्षा परिणाम 2025 जारी कर दिया है। इस साल 10वीं बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले करीब 16 लाख बच्चे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट matricresult2025.com और matricbiharboard.com पर परिणाम देख सकते हैं। इन वेबसाइट्स पर रिजल्ट का लिंक एक्टिव हो चुका है।

इस साल बिहार बोर्ड 10वीं के रिजल्ट में दो छात्राओं और एक छात्र समेत 3 स्टूडेंट ने संयुक्त रूप से स्टेट वाइस प्रथम स्थान हासिल किया है। इनके नाम हैं- साक्षी कुमारी, अंशु कुमारी और रंजन वर्मा। इन सभी के 500 में से 489 मार्क्स हैं। सेकेंड टॉपर में पुनीत कुमार और सचिन कुमार का नाम शामिल है। इन दोनों को 500 में से 488 नंबर मिले हैं।

इस बार बिहार का यह जिला बना टॉपर्स की नई फैक्ट्री, 11 छात्र रहे अव्वल

बिहार बोर्ड 10वीं के रिजल्ट की घोषणा बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) के पटना दफ्तर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से की गई। इस दौरान प्रेस कॉन्फ्रेंस में राज्य के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार और बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर उपस्थित रहे। साथ ही बिहार शिक्षा विभाग अपर मुख्य सचिव भी प्रेस कॉन्फ्रेंस में रहे। रहेंगे। प्रेस कॉन्फ्रेंस इस साल का पासिंग प्रतिशत और टॉपर्स के नाम का ऐलान किया गया।

बता दें कि इस साल बिहार में 17 से 25 फरवरी के बीच आयोजित हुई 10वीं बोर्ड परीक्षा में करीब 16 लाख छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया था। बिहार बोर्ड ने इस साल 10वीं बोर्ड का रिजल्ट पिछले तीन साल के मुकाबले पहले जारी किया है।

Live Updates
15:13 (IST) 28 Mar 2025
BSEB 10th Result 2025 Live: इन वेबसाइट्स पर रिजल्ट देख सकते हैं

बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी हो जाने के बाद स्टूडेंट्स इन वेबसाइट्स पर रिजल्ट देख सकते हैं।

– biharboardonline.com

– results.biharboardonline.com

14:21 (IST) 28 Mar 2025
Bihar Board 10th Result 2025 Live Updates: ये हैं पिछले साल 10वीं के टॉपर्स

बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं परिणाम 2025 तिथि लाइव अपडेट: पिछले साल के टॉपर्स

रैंक 1: शिवांकर कुमार (489 अंक)

रैंक 2: आदर्श कुमार (488 अंक)

रैंक 3: आदित्य कुमार, सुमन कुमार, पलक कुमारी और शाज़िया परवीन (486 अंक)

13:57 (IST) 28 Mar 2025
Bihar Board 10th Matric Result 2025 Live Updates: मैट्रिक के टॉपर्स को भी मिलेगा इनाम

बिहार बोर्ड 10वीं मैट्रिक का परीक्षा परिणाम जल्द जारी किया जाएगा। रिजल्ट घोषित होने के बाद छात्र-छात्राएं आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.com पर जाकर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं। रिजल्ट की घोषणा बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से करेंगे। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में टॉपर्स के नाम का ऐलान किया जाएगा। टॉपर्स को फिर बिहार सरकार की ओर से पुरस्कृत किया जाएगा। टॉप 10 टॉपर्स को सरकार की ओर से सम्मानित किया जाएगा।

13:51 (IST) 28 Mar 2025
Bihar Board 10th Matric Result 2025 Live Updates: पिछले साल का रिजल्ट कैसा था?

पिछले साल यानी 2024 में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) ने 31 मार्च को दोपहर 1:30 बजे कक्षा 10वीं (मैट्रिक) परीक्षा परिणाम घोषित किए थे। लास्ट ईयर 10वीं बोर्ड की परीक्षाएं 15 फरवरी से 23 फरवरी, 2024 के बीच आयोजित की गई थी। पिछले साल करीब 16 लाख छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे, जिनका कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 82.92% रहा था।

12:59 (IST) 28 Mar 2025
बिहार बोर्ड 10वीं के रिजल्ट के इंतजार के बीच जारी हुआ एमपी बोर्ड 5वीं 8वीं का परीक्षा परिणाम

बिहार बोर्ड 10वीं के रिजल्ट के इंतजार के बीच मध्य प्रदेश बोर्ड 5वीं 8वीं का परीक्षा परिणाम जारी हो गया है। रिजल्ट जारी होने का समय 1 बजे का था। इस साल दोनों कक्षाओं में कुल 23 लाख छात्रों ने 5वीं 8वीं की परीक्षा दी थी।

एमपी बोर्ड 5वीं-8वीं के रिजल्ट से जुड़ी अपडेट के लिए क्लिक करें।

MP Board 5th, 8th Class Result: जारी हो गया 2025 एमपी बोर्ड 5वीं और 8वीं क्लास का रिजल्ट, rskmp.in पर करें चेक
12:49 (IST) 28 Mar 2025
Bihar Board 10th Result 2025 Live Updates: बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट डिजीलॉकर के जरिए कैसे चेक करें?

बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट 31 मार्च से पहले आने की उम्मीद है। परिणाम जारी होने के बाद उम्मीदवार कई माध्यम के जरिए रिजल्ट चेक कर पाएंगे। ऐसा ही एक माध्यम डिजीलॉकर है जिसके जरिए आप अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आप इस तरह रिजल्ट देख व चेक कर सकते हैं।

स्टेप 1: आधिकारिक डिजिलॉकर वेबसाइट digilocker.gov.in पर जाएं।

स्टेप 2: अपने मौजूदा क्रेडेंशियल के साथ लॉग इन करें या यदि आपके पास कोई नया खाता नहीं है, तो नए खाते के लिए साइन अप करें

स्टेप 3: आधिकारिक डिजिलॉकर वेबसाइट digilocker.gov.in पर जाएं और Result वाले टैब पर क्लिक करें।

स्टेप 4: निर्देशानुसार अपना BSEB इंटर कक्षा 10वीं रोल नंबर, स्कूल नंबर और अन्य आवश्यक विवरण दर्ज करें।

चरण 5: एक बार जब आप आवश्यक जानकारी दर्ज कर लेते हैं, तो आपको अपने BSEB मैट्रिक कक्षा 10वीं के परिणाम देखने में सक्षम होना चाहिए।

12:24 (IST) 28 Mar 2025
Bihar Board 10th Result 2025 Live: पिछले 3 साल से एक ही तारीख को जारी हो रहा है रिजल्ट

बिहार में इस साल 10वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट 31 मार्च से पहले जारी होने की संभावना जताई जा रही है। एक दिलचस्प बात ये है कि पिछले तीन साल से बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट 31 मार्च को जारी किया जा रहा है। 2022, 2023 और 2024 में बिहार बोर्ड 10वीं कक्षा का परिणाम 31 मार्च को ही आया था।

12:23 (IST) 28 Mar 2025
Bihar Board 10th Result 2025 Live Updates: इन वेबसाइट्स पर देखा जा सकता है बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट

बिहार बोर्ड 10वीं का परीक्षा परिणाम जल्द ही जारी किया जाएगा। बिहार में 10वीं बोर्ड की परीक्षा 17 से 25 फरवरी के बीच आयोजित हुई थी। इन परीक्षाओं में करीब 16 लाख स्टडूेंट शामिल हुए थे। बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी हो जाने के बाद स्टूडेंट्स इन वेबसाइट्स पर रिजल्ट देख सकते हैं।

– biharboardonline.com

– results.biharboardonline.com

12:04 (IST) 28 Mar 2025
Bihar Board 10th Result 2025 Live Updates: पिछले साल से बेहतर होगा पासिंग प्रतिशत?

बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं का रिजल्ट अगले 1-2 दिन के अंदर जारी होने की पूरी संभावना है। रिजल्ट की घोषणा बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से करेंगे। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में टॉपर्स के नाम का ऐलान और पासिंग प्रतिशत की जानकारी दी जाएगी। यहां हम आपको पिछले पांच साल के पासिंग प्रतिशत के बारे में बता रहे हैं।

2024: 82.91 प्रतिशत

2023: 81.04 प्रतिशत

2022: 79.88 प्रतिशत

2021: 78.17 प्रतिशत

2020: 80.59 प्रतिशत

2019: 80.73 प्रतिशत

11:38 (IST) 28 Mar 2025
Bihar Board 10th Result 2025 Live Updates: 15 लाख से अधिक छात्रों ने इस साल दी 10वीं की परीक्षा

बिहार बोर्ड मैट्रिक बोर्ड परीक्षाओं में इस साल 15.68 लाख छात्र-छात्राओं ने बोर्ड एग्जाम में भाग लिया था। इन सभी स्टूडेंट्स को रिजल्ट जारी होने का इंतजार है जो इसी सप्ताह खत्म हो सकता है। रिजल्ट की तारीख को लेकर आज या कल में कोई बड़ी घोषणा की जा सकती है।

11:31 (IST) 28 Mar 2025
Bihar Board 10th Result 2025 Live Updates: बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट कब होगा जारी?

बिहार बोर्ड 10वीं मैट्रिक के रिजल्ट का इंतजार बहुत जल्द खत्म होगा। बोर्ड की ओर से परिणाम को घोषणा 31 मार्च से पहले की जा सकती है। बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से रिजल्ट की घोषणा करेंगे।