बिहार में अगले साल होने वाली 10वीं बोर्ड परीक्षा के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू कर दिया है। जो भी विद्यार्थी इन परीक्षाओं के लिए योग्य हैं वह समिति की ऑफिशियल वेबसाइट appsecondary.biharboardonline.com पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। एग्जाम में बैठने के लिए बच्चों के लिए यह रजिस्ट्रेशन करना बहुत जरूरी है। आवेदन की शुरुआत 11 सितंबर 2024, से हो गई है।
कब तक है आवेदन करने का मौका?
रजिस्ट्रेशन करने के लिए उम्मीदवारों को एक मोबाइल नंबर की आवश्यकता होगी जिस पर ओटीपी जाएगा और यूजर आईडी की आवश्यकता पड़ेगी। विद्यार्थियों के पास रजिस्ट्रेशन करने के लिए 27 सितंबर तक का मौका है। हालांकि फीस जमा 24 सितंबर तक होगी। उसके बाद आवेदन प्रक्रिया बंद हो जाएगी।
रजिस्ट्रेशन के लिए लगेगी फीस
बता दें कि शिक्षा विभाग की ओर से जिन स्कूलों की मान्यता रद्द कर दी गई है, उनके छात्र अपने कागजी काम को पूरा करने में जिला शिक्षा अधिकारी से मदद मांग सकते हैं। कक्षा 10 के लिए, फीस जमा करने की अंतिम तिथि 11-24 सितंबर है। वहीं कक्षा 12वीं के लिए 11 से 22 सितंबर तक फीस जमा कराने का मौका है। कक्षा 10वीं के लिए रजिस्ट्रेशन फीस 1010 रुपए है। आरक्षित वर्ग के बच्चों को 895 रुपए का भुगतान करना होगा जबकि 12वीं के बच्चों के लिए 1400 रुपए है।
कैसे करें आवेदन?
रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवार बिहार बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट secondary.biharboardonline.com पर जाएं।
वेबसाइट के होम पेज पर ही ‘माध्यमिक वार्षिक परीक्षा 2025’ के लिंक पर क्लिक करें।
अब नए पेज पर रजिस्ट्रेशन डिटेल्स दर्ज करें। इसके बाद लॉग इन करें।
लॉग इन करने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म मिलेगा उसे फिल करें और आवेदन शुल्क जमा करें।
फॉर्म की पुष्टि करने के बाद सबमिट का बटन दबाएं।
भविष्य के संदर्भ के लिए एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल लें।
BSEB द्वारा छात्रों को यह सुनिश्चित करने की सलाह दी जाती है कि ऑनलाइन आवेदन पत्र पर दी गई सभी जानकारी सही है और उन्हें सावधानीपूर्वक भरें। यदि छात्रों के पास कोई प्रश्न है या उन्हें किसी सहायता की आवश्यकता है, तो वे 0612-2232074 पर कॉल कर सकते हैं।