BPSC TRE Result 2023 Pdf Download Link: बिहार में स्कूल टीचर बनने के लिए जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे उनके लिए खुशखबरी है। दरअसल, बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा के परिणाम जारी होने शुरू हो गए हैं। रिपोर्ट के अनुसार, कई विषयों के परिणाम सामने आ चुके हैं। हालांकि अभी कई सबजेक्ट का रिजल्ट आना बाकी हैं। रिपोर्ट के अनुसार, एक-एक करके सभी विषयों के परिणाम जारी किए जा रहे हैं। आप अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।
7 दिसंबर से शुरू हुई थी बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा
असल में BPSC TRE फेज 2 की परीक्षा 7 दिसंबर से शुरू हुई थी जो 15 दिसंबर, 2023 को खत्म हुई। बता दें कि परीक्षा पहले दिन दो शिफ्ट और दूसरे दिन से एक शिफ्ट में कराई गई थी। रिवाइज्ड वैकेंसी के अनुसार, इस भर्ती अभियान के तहत कुल 86,557 शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। रिपोर्ट के अनुसार, शिक्षक भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन की शुरुआत 5 नवंबर से हुई थी जो 14 नवंबर, 2023 को खत्म हुई। वहीं ऑनलाइन अप्लाई करने की शुरुआत 10 नवंबर से हुई जो 25 नवंबर, 2023 को खत्म हुई।
दरअसल, बिहार लोक सेवा आयोग ने छठवीं और आठवीं के शिक्षकों का परिणाम जारी कर भर्ती परीक्षा 2.0 के उम्मीदवारों को खुशखबरी देनी शरू कर दी है। शनिवार और रविवार रात को भी परीक्षा का परिणाम जारी होता रहा। रविवार को 9वीं और 10वीं के शिक्षकों का परिणाम जारी कर दिया गया। इसके बाद सोमवार को आखिर में 11वीं और 12वीं के शिक्षकों का परीक्षा परिणाम जारी किया गया।
शुरू हुई काउंसलिंग
बिहार शिक्षक भर्ती के परीक्षा के दूसरे चरण में जिन शिक्षकों का चयन हुआ है उनकी काउंसलिंग 25 दिसंबर से शुरू हो गई है। देखिए किस दिन किन शिक्षकों की काउंसलिंह होगी।
25 दिसंबर- प्रधानाध्यापक
26 दिसंबर- कक्षा 6-8
27 दिसंबर- कक्षा 9-10
28 दिसंबर- कक्षा 11-12
30 दिसंबर- कक्षा 1-5