बिहार में बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने शिक्षक भर्ती परीक्षा (Tre 3.0) रद्द कर दी है। यह फैसला पेपेर लीक होने के बाद लिया गया है। इसके लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है।

फिलहाल बिहार परीक्षा पेपर लीक मामले की जांच पुलिस कर रही है। पुलिस पेपेर लीक को लेकर हर रोज नए खुलासे कर रही है। पुलिस का कहना है कि परीक्षा से पहले ही गिरोह ने पेपेर लीक कर दिया था। गैंग ने कई लोगों को प्रश्न पत्र मुहैया कराया था। उन्होंने पेपर का आंसर भी उपलब्ध कराया था।

पेपेर लीक मामले में बड़े गैंग का नाम आया सामने

पुलिस के अनुसार, पेपेर लीक मामले में बड़े गैंग का नाम सामने आया है। सेटिंग करने वाले गैंगे ने परीक्षा देने वालों से पेपर के लिए 10-10 रूपये तक लिए थे। इस मामले में कई लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है। मामला सामने आने के बाद परीभा को कैंसिल करने का फैसला लिया गया है।

इस संबंध में बीपीएससी की तरफ से नोटिफिकेशन भी जारी किया गया है। इसके बाद 15 मार्च को दो पालियों में हुई परीक्षा कैंसिल कर दी गई। 15 मार्च को हुई शिक्षक भर्ती परीक्षा में काफी संख्या में कैंडिडेट्स ने भाग लिया था। परीक्षा रद्द होने की खबर से वे निराश हो सकते हैं।

नई तारीखों का नहीं हुआ ऐलान

हालांकि अभी बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा की नई तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है। देखना है कि अब कब परीक्षा होगी। बता दें कि इससे पहले यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा का पेपर भी लीक हो गाया था। जिसके बाद योगी सरकार ने फैसला लेते हुए पुलिस भर्ती की परीक्षा रद्द कर थी और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश दिए थे।