बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने इसी हफ्ते पटना के जिस सेंटर पर 70वीं संयुक्त प्रीलिम्स परीक्षा को रद्द करने का ऐलान किया था वहां री-एग्जाम की डेट आयोग की तरफ से जारी कर दी गई है। बता दें कि पटना के बापू परीक्षा केंद्र पर प्रीलिम्स एग्जाम को रद्द किया गया था। अब यहां दोबारा परीक्षा 4 जनवरी 2025 को आयोजित की जाएगी। आयोग ने इस संबंध में एक आधिकारिक नोटिस जारी किया है। हालांकि आयोग के सूत्रों के हवाले से पहले ये खबर सामने आई थी कि री-एग्जाम जनवरी के दूसरे या तीसरे हफ्ते में आयोजित होगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

ऑफिशियल नोटिफिकेशन जरूर करें चेक

इस परीक्षा में जो भी कैंडिडेट उपस्थित होंगे वह एक बार बिहार लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर एक बार ऑफिशियल नोटिफिकेशन को जरूर ध्यान से पढ़ लें। बता दें कि बीपीएससी की 70वीं प्रारंभिक परीक्षा 13 दिसंबर 2024 को आयोजित हुई थी, लेकिन एग्जाम वाले दिन बापू परीक्षा केंद्र पर हंगामा हुआ था। हंगामे के दौरान छात्रों ने क्वेश्चन पेपर और आंसर शीट को फाड़ दिया था और उन्हें हवा में उछाला गया था जिसके बाद आयोग ने इस पेपर को रद्द कर दिया था।

UGC NET Exam Date 2024: यूजीसी नेट दिसंबर 2024 परीक्षा के लिए विषयवार तिथियां जारी, यहां मिलेगा डाउनलोड लिंक

क्या कहा गया है आधिकारिक नोटिस में?

आयोग की वेबसाइट पर जो ऑफिशियल नोटिफिकेशन अपलोड किया गया है उसमें कहा गया है कि 13 दिसंबर 2024 को पटना के बापू परीक्षा केंद्र पर आयोजित हुई 70वीं संयुक्त प्रीलिम्स परीक्षा को रद्द कर दिया गया था अब आयोग ने इस एग्जाम को दोबारा आयोजित कराने का फैसला किया है। 19 दिसंबर 2024 को एक बैठक आयोजित की गई जिसमें यह तय किया गया कि बापू परीक्षा केंद्र पर री-एग्जाम 4 जनवरी 2025, शनिवार को आयोजित किया जाएगा।

क्या हुआ था 13 दिसंबर को परीक्षा वाले दिन?

बीपीएससी सीसीई प्रीलिम्स परीक्षा 13 दिसंबर को बिहार के 912 सेंटर्स पर आयोजित हुई थी। BPSC का दावा है कि 911 केंद्रों पर परीक्षा बिना किसी समस्या के आयोजित की गई थी, लेकिन सिर्फ एक सेंटर पर कुछ गड़बड़ी देखने को मिली। पटना के बापू एग्जाम सेंटर पर हंगामा हुआ था। एग्जाम हॉल में छात्रों ने एग्जामिनर के हाथों से क्वेश्चन पेपर तक छीन लिया था। इस दौरान छात्रों ने सार्वजनिक संपत्ति को भी नुकसान पहुंचाया था। इस संबंध में पुलिस में शिकायत हुई और करीब 30-40 छात्रों की पहचान की गई उनमें से कईयों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।