BPSC recruitment 2024 for assistant professor: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने राज्य चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पतालों के विभिन्न विभागों (स्पेशलिटी) में असिस्टेंट प्रोफेसर के 1339 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। बीपीएससी की इन भर्तियों के लिए आवेदन करने इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर 25 जून से 26 जुलाई, 2024 तक आवेदन कर सकते हैं।
BPSC recruitment 2024: सिलेक्शन प्रोसेस क्या है ?
बिहार राज्य चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पतालों में असिस्टेंस प्रोफेसर के पदों पर भर्ती के लिए पहला चरण साक्षात्कार यानी इंटरव्यू है, इसको पास करने वाले उम्मीदवारों के लिए अगला चरण डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन का है, इस चरण के बाद उम्मीदवारों का मेडिकल एग्जाम होगा। इन सभी चरणों को पास करने वाले उम्मीदवारों को असिस्टेंस प्रोफेसर के पदों पर नियुक्त किया जाएगा।
BPSC recruitment 2024: आयु सीमा कितनी है ?
बीपीएससी की इन भर्तियों के लिए अपर एज लिमिट में सरकारी नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी, इन भर्तियों के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 45 वर्ष रखी गई है।
BPSC recruitment 2024: आवेदन शुल्क कितना है ?
इन भर्तियों के लिए आवेदन शुल्क यूआर, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस के लिए 300 रुपए और एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और महिला उम्मीदवारों के लिए 225 रुपए रखा गया है।
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन कितनी होनी चाहिए ?
असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर भर्तियों के लिए उम्मीदवार के पास एमडी, एमएस की डिग्री के अलावा 3 साल का वर्क एक्सपीरियंस होना अनिवार्य है।
BPSC recruitment 2024: आवेदक के पास होने चाहिए यह जरूरी डॉक्यूमेंट्स
- 10वीं कक्षा की मार्कशीट और सर्टिफिकेट
- 12वीं कक्षा की मार्कशीट और सर्टिफिकेट
- उम्मीदवार का पासपोर्ट साइज फोटो और सिग्नेचर (दोनों की डिजिटल कॉपी)
- जाति प्रमाण पत्र (यदि है तो)
- उम्मीदवार का मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी
- उम्मीदवार का आधार कार्ड</li>
BPSC Recruitment 2024: आवेदन करने की प्रोसेस क्या है ?
स्टेप 1. ऑफिशियल वेबसाइट http://www.bpsc.bih.nic.in पर जाएं।
स्टेप 2. होम पेज पर मौजूद ऑनलाइन अप्लाई के लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3. ओपन हुए लिंक में मांगी गई जानकारी और दस्तावेजों को दर्ज करें।
स्टेप 4. सारी जानकारी और डॉक्यूमेंट्स जमा करके ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा करें।
स्टेप 5. फॉर्म सबमिट होने के बाद उसे डाउनलोड करें और उसका प्रिंट आउट निकालकर रखें।