बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने खनन विकास अधिकारी (Mineral Development Officer – MDO) भर्ती परीक्षा 2025 का परिणाम घोषित कर दिया है। यह रिजल्ट का लिंक आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर एक्टिव कर दिया गया है। जिन उम्मीदवारों ने यह परीक्षा दी थी, वे अपने एनरोलमेंट नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर या जन्मतिथि दर्ज करके रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं।

कब हुई थी परीक्षा ?

बीपीएससी ने इस परीक्षा का आयोजन 9 और 10 अगस्त 2025 को किया था। परीक्षा की आंसर की 27 अगस्त 2025 को जारी की गई थी, जबकि फाइनल आंसर की 22 अक्टूबर 2025 को जारी हुई। अब आयोग ने 3 नवंबर 2025 को रिजल्ट जारी कर दिया है।

BPSC MDO भर्ती 2025: महत्वपूर्ण तिथियां

ऑनलाइन आवेदन शुरू: 23 मई 2025

आवेदन की अंतिम तिथि: 16 जून 2025

फीस जमा करने की अंतिम तिथि: 16 जून 2025

परीक्षा तिथि: 9–10 अगस्त 2025

आंसर की जारी: 27 अगस्त 2025

फाइनल आंसर की: 22 अक्टूबर 2025

एडमिट कार्ड जारी: 6 अगस्त 2025

रिजल्ट जारी: 3 नवंबर 2025 (अब उपलब्ध)

कुल पदों की संख्या और योग्यता

इस भर्ती के तहत कुल 15 पदों पर नियुक्ति की जाएगी।

इन पदों के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से द्वितीय श्रेणी की एम.एससी. (भूविज्ञान या अनुप्रयुक्त भूविज्ञान) या एम.टेक. (जियोलॉजी) या माइनिंग इंजीनियरिंग में डिग्री होना आवश्यक है।

ऐसे करें BPSC MDO Result 2025 डाउनलोड

स्टेप 1. सबसे पहले बिहार लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं।

स्टेप 2. होमपेज पर “Notice Board / Result” सेक्शन खोलें।

स्टेप 3. वहां “Mineral Development Officer (MDO) Result 2025” लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 4. रिजल्ट की PDF फाइल खुल जाएगी।

स्टेप 5. अपना रोल नंबर खोजें और रिजल्ट डाउनलोड करें।

क्या है चयन प्रक्रिया ?

बीपीएससी खनन विकास अधिकारी भर्ती को आयोग द्वारा दो चरणों में बांटा गया है, जिसमें पहला चरण लिखित परीक्षा और दूसरा चरण साक्षात्कार है।

जो उम्मीदवार लिखित परीक्षा में सफल हुए हैं, उन्हें आगे साक्षात्कार चरण के लिए बुलाया जाएगा। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर आगे की जानकारी और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन से जुड़ी सूचनाओं के लिए नियमित रूप से विजिट करते रहें।

Direct link to download BPSC MDO Result 2025