BPSC Lecturer Recruitment Result: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने सरकारी महाविद्यालयों में प्रवक्ता भर्ती का रिजल्ट घोषित कर दिया है। पटना हाईकोर्ट के आदेश के बाद आयोग ने ये कदम उठाया है।

रिजल्ट में 427 लोग सफल हुए हैं। आयोग की वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर अभ्यर्थी अपना रिजल्ट देख सकते हैं। इस भर्ती का आखिरी परिणाम 17 जुलाई 2019 को जारी हुआ था, हालांकि बाद में हाईकोर्ट का आदेश आया और इसे रद्द कर दिया गया।

ताजा संशोधित रिजल्ट में 11 अभ्यर्थियों को अयोग्य पाया गया है। परीक्षा में कुल 804 अभ्यर्थी शामिल हुए थे, जिनमें से 6 पहले अयोग्य घोषित हुए थे और 11 बाद में हो गए, यानी कुल 17 अभ्यर्थी अयोग्य घोषित हुए और उम्मीदवार केवल 787 बचे।

इनमें से इंटरव्यू के लिए केवल 427 लोग सिलेक्ट हुए। अगर सब्जेक्ट की ओर नजर डालें तो हिंदी से 44, अंग्रेजी से 37, उर्दू से 20, संस्कृत से 29, मैथ्स से 34, फिजिक्स से 41, कैमिस्ट्री से 58 और बॉटनी से 41 को साक्षात्कार के लिए योग्य पाया गया।

बता दें कि इस भर्ती का आयोजन विज्ञापन संख्या 06/2016 के आधार पर किया गया था। बीपीएससी लेक्चरर भर्ती 2016 रिजल्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें।