BPSC Head Teacher Answer Key 2024 Released: बिहार लोक सेवा आयोग ने बीपीएससी हेड टीचर और हेड मास्टर परीक्षा 2024 की आंसर की बुधवार, 10 जुलाई 2024 को जारी कर दी। जिन कैंडिडेट्स ने यह परीक्षा दी थी वह आयोग की वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर उत्तर पुस्तिका चेक कर सकते हैं और उसे पीडीएफ फाइल के रूप में डाउनलोड भी कर सकते हैं।
कब आयोजित हुई थी परीक्षा?
बता दें कि बीपीएससी हेड टीचर और हेड मास्टर लिखित परीक्षा पूरे राज्य में 28-29 जून को आयोजित हुई थी। इस परीक्षा की आंसर की जारी होने के बाद जो कैंडिडेट्स इस एग्जाम में शामिल हुए थे वह उत्तर पुस्तिका की मदद से अपने संभावित मार्क्स की गणना कर सकते हैं। इस आधार पर वह अपने रिजल्ट का भी आंकलन कर सकते हैं। रिजल्ट के तैयार होने में इस उत्तर पुस्तिका की अहम भूमिका रहेगी।
आज से ऑब्जेक्शन विंडो हुई ओपन
बता दें कि बिहार लोक सेवा आयोग ने 28 और 29 जून को बिहार में हेड टीचर और हेड मास्टर के कुल 46308 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित की थी। एग्जाम होने के बाद आंसर की जारी हो गई है। अब कैंडिडेट्स आंसर की के आधार पर 11 से 17 जुलाई तक आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। आपत्ति दर्ज सिर्फ ऑनलाइन ही पोर्टल के माध्यम से दर्ज की जा सकेगी। उम्मीदवार आयोग की वेबसाइट पर जाकर यूजरनेम और पासवर्ड की मदद से लॉग-इन करके उत्तर कुंजी को चुनौती दे सकते हैं।
कैसे डाउनलोड करें उत्तर पुस्तिका?
बीपीएससी हेड टीचर और हेड मास्टर के लिए आयोजित हुई लिखित परीक्षा में बैठे उम्मीदवार इन स्टेप्स को फॉलो करके आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं।
स्टेप 1- सबसे पहले आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं।
स्टेप 2- वेबसाइट के होम पेज पर Provisional Answer Keys लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3- एक नई पीडीएफ फाइल नई विंडो में खुल जाएगी।
स्टेप 4- उसे डाउनलोड कर लें। भविष्य के संदर्भ के लिए उसका प्रिंट आउट निकाल लें।