बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने सहायक अनुभाग अधिकारी (एएसओ) प्रारंभिक प्रतियोगी परीक्षा 2025 का रिजल्ट जारी कर दिया है। आयोग ने यह परिणाम 23 दिसंबर 2025 को घोषित किया है। जिन उम्मीदवारों ने यह परीक्षा दी थी, वे अब आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं।
प्रारंभिक परीक्षा में सफल उम्मीदवार अब चयन प्रक्रिया के अगले चरण यानी मुख्य परीक्षा (Mains Exam) में शामिल होंगे। आयोग जल्द ही मेन्स परीक्षा की तारीखों और आवेदन प्रक्रिया से संबंधित विस्तृत अधिसूचना जारी करेगा।
BPSC ASO Prelims Result 2025: मुख्य जानकारी
आयोग का नाम: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC)
पद का नाम: Assistant Section Officer (ASO)
कुल रिक्तियां: 41
परीक्षा का नाम: प्रारंभिक प्रतियोगी परीक्षा 2025
रिजल्ट जारी होने की तिथि: 23 दिसंबर 2025
मेन्स के लिए चयनित अभ्यर्थी: 668
आधिकारिक वेबसाइट: bpsc.bihar.gov.in
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 41 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। प्रारंभिक परीक्षा केवल स्क्रीनिंग के रूप में आयोजित की गई थी, जिसके आधार पर उम्मीदवारों को मेन्स परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है। कम पदों के मुकाबले अधिक उम्मीदवारों के चयन से प्रतियोगिता का स्तर काफी ऊँचा बना हुआ है।
BPSC ASO Result 2025 कैसे चेक करें?
उम्मीदवार नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करके अपना रिजल्ट देख सकते हैं:
स्टेप 1: सबसे पहले BPSC की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर जाएं।
स्टेप 2: होमपेज पर मौजूद “Results” सेक्शन पर क्लिक करें।
स्टेप 3: “Assistant Section Officer Preliminary Competitive Examination 2025 Result” लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 4: रिजल्ट की PDF स्क्रीन पर खुल जाएगी।
स्टेप 5: PDF में Ctrl + F दबाकर अपना रोल नंबर सर्च करें।
स्टेप 6: रिजल्ट PDF डाउनलोड कर भविष्य के लिए सुरक्षित रख लें।
BPSC ASO Prelims Result 2025 के बाद आगे क्या?
जो उम्मीदवार प्रारंभिक परीक्षा में सफल हुए हैं, वे अब BPSC ASO Mains Examination 2025 में शामिल होने के पात्र हैं। आयोग जल्द ही मेन्स परीक्षा की तारीख, मेन्स आवेदन प्रक्रिया, विस्तृत सिलेबस, परीक्षा पैटर्न से जुड़ी अधिसूचना जारी करेगा।
Jansatta Education Expert Advice
अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे समय पर मेन्स परीक्षा के लिए आवेदन करें। अंतिम चयन मुख्य परीक्षा के प्रदर्शन और उसके बाद होने वाले डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर किया जाएगा।
Direct Link to Download BPSC ASO Result 2025
