बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 71वीं संयुक्त प्रीलिम्स परीक्षा के रिजल्ट का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है। 13 सितंबर 2025 को आयोजित इस परीक्षा में जो भी कैंडिडेट उपस्थित हुए थे वह आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं। बता दें कि रिजल्ट पीडीएफ फॉर्मेट में जारी होगा। इस परीक्षा को पास करने वाले उम्मीदवार मेन्स में उपस्थित होंगे।
37 जिलों में आयोजित हुई थी यह परीक्षा
BPSC की इस परीक्षा में शामिल कैंडिडेट 2 महीने से रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। इस परीक्षा की प्रोविजनल आंसर की 20 सितंबर को जारी हुई थी जिस पर उम्मीदवारों ने 21 सितंबर से लेकर 27 सितंबर तक आपत्ति दर्ज कराई थी। इस परीक्षा की फाइनल आंसर की 31 अक्टूबर को जारी हुई। यह परीक्षा राज्य के 37 जिलों में बने 912 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित हुई थी।
पास होने के लिए कितने चाहिए मार्क्स?
बीपीएससी 71वीं प्रीलिम्स एग्जाम में क्वालीफाई मार्क्स कैटेगरी वाइज अलग-अलग हैं। जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को पास होने के लिए कम से कम 40% यानी 60 नंबर चाहिए। वहीं एससी, एसटी और अन्य आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को कम से कम 32 से 34% यानी 48 से 54 नंबर लाने होंगे।
परिणाम जारी होने के बाद कैसे करें चेक?
रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर विजिट करें।
वेबसाइट के होम पेज पर ही Important Announcements सेक्शन में सबसे ऊपर रिजल्ट से जुड़ा लिंक मिलेगा उसके सामने View/Download पर क्लिक करें।
अब नई विंडो में एक पीडीएफ फाइल ओपनी होगी उसमें अपना नाम ढूंढे।
इस पीडीएफ फाइल में उन्हीं कैंडिडेट्स का नाम होगा जो मेंस के लिए शॉर्टलिस्ट होंगे।
